ETV Bharat / city

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सिम देने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:35 PM IST

Vidyadhar Nagar Police,  Jaipur news,  rajathan news,  etvbharat news,  Librarian recruitment exam,  jaipur Paper out,  पेपर लीक प्रकरण,  जयपुर पेपर लीक मामला
पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला

जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में पुलिस ने दिसंबर 2019 में पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकरण में 29 दिसंबर 2019 को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पेपर लीक का खुलासा हुआ था. वहीं अभी भी मास्टरमाइंड सहित अन्य लोग फरार है.

जयपुर. शहर के विद्याधर नगर इलाके में दिसंबर 2019 में पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि चकवाड़ा फागी निवासी कानाराम देवदा को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 के परीक्षा पेपर से 2 घंटे पूर्व ही पेपर आउट होने की सूचना पर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने विद्याधर नगर स्थित एक पीजी हॉस्टल से पेपर लीक प्रकरण में 29 दिसंबर 2019 को 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पेपर लीक का खुलासा हुआ था.

पढ़ेंः जयपुरः बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

आरोपियों ने पेपरों के लिए मोबाइल की नई सिम का इस्तेमाल किया था. उक्त सिम आरोपी कानाराम ने दोनों अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाए थे. पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड संदीप नेहरा, शिवभगवान और गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी फरार है. गिरोह के सरगना संदीप नेहरा की ओर से 5 नए मोबाइल और सिम कार्ड खरीदे गए थे.

उसमें नई ईमेल आईडी बनाई गई और एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. वहीं इस ग्रुप में 5 सदस्य सम्मिलित थे. परीक्षा शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले एडमिन शिवभगवान ने व्हाट्सएप ग्रुप में पेपर डाला कुछ समय बाद इसी ग्रुप में शेयर किए गए प्रश्न-पत्र की आंसर शीट के लिए मैसेज पोस्ट किया गया. जिसके बाद ग्रुप एडमिन की ओर से आंसर शीट शेयर की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.