ETV Bharat / city

Legends League T20 Finals : इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को दिया 212 रन का लक्ष्य

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:23 PM IST

Legends League Cricket:
Legends League Cricket:

सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स आमने सामने हैं. भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Legends League T20 Finals) है और निर्धारित 20 ओवर में 211 रन बनाए.

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा (Legends League T20 Finals) रहा है. जहां भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स आमने सामने हैं. इस T20 क्रिकेट लीग में अपने समय के ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज एक बार फिर मैदान पर दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. लेकिन एक बार फिर मैदान पर अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने उतरे हैं. एसएमएस स्टेडियम में खेले जा रहे इस डे-नाइट मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और निर्धारित 20 ओवर में 211 रन बनाए.

टॉस जीतने के बाद भीलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित (India Capitals VS Bhilwara Kings) किया. भीलवाड़ा टीम का यह फैसला सही साबित हुआ. भीलवाड़ा के गेंदबाजों ने इंडिया कैपिटल्स को शुरुआती झटके दिए. इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर 8 रन, ड्वायन स्मिथ 3 रन, मसाकाद्जा 1 रन और विकेटकीपर रामदीन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए.

पढ़ें. Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला, खिलाड़ियों ने किया गरबा

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन ने इंडिया कैपिटल्स की पारी को संभाला. रॉस टेलर ने 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे. जबकि मिचेल जॉनसन ने 35 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले नर्स ने भी 42 रनों की पारी खेली. जबकि भीलवाड़ा किंग्स के राहुल शर्मा ने 4 और मोंटी पानेसर ने 2 विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.