ETV Bharat / city

LLC 2022: जयपुर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का रोमांच, फाइनल में भिड़ेगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:40 PM IST

Legends League cricket final in SMS stadium on 5th October between ICAP and BK
LLC 2022: जयपुर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का रोमांच, फाइनल में भिड़ेगी इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला (LLC 2022 final match venue) जाएगा. इसमें इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगे. मैच के लिए स्टेडियम में तैयारियों शुरू हो चुकी हैं.

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. यहां होने वाले लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में अपने समय के महानतम बल्लेबाज और गेंदबाज एक बार फिर मैदान पर अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे. एसएमएस में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग आमने सामने (LLC final between ICAP and BK) होंगे. इस मैच के आयोजन को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा. इंडिया कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी गई है. इसके अलावा इंडिया कैपिटल्स के बड़े खिलाड़ियों में ड्वेन स्मिथ, रॉस टेलर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, राजस्थान के पंकज सिंह, प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा भीलवाड़ा किंग्स की ओर से शेन वाटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, श्रीसंत, मोंटी पनेसर, नमन ओझा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.

पढ़ें: Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स का फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से होगा मुकाबला

इस फाइनल मुकाबले में राजस्थान के दो खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान तेज गेंदबाज पंकज सिंह जहां इंडिया कैपिटल की ओर से मैदान पर उतरेंगे, तो वहीं हाल ही में राजस्थान रणजी टीम से सन्यास ले चुके बल्लेबाज राजेश विश्नोई भीलवाड़ा किंग्स टीम से खेलेंगे.

पढ़ें: Legends League 2022: जॉनसन पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, खराब व्यवहार के लिए मिली चेतावनी

फाइनल मुकाबले के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक बार फिर से तैयार किया जा रहा है. यहां कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन हो चुका है. अभी तक यहां 19 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस मैदान की खास बात यह है कि स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने सबसे अधिक मैच जीते हैं. वनडे मुकाबलों में अभी तक 19 में से 12 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. इसके अलावा एक इंटरनेशनल T20 मुकाबला अभी तक इस मैदान पर खेला गया है.

पढ़ें: Legends League Cricket : इंडिया कैपिटल्स को हराकर भी क्वालीफाई नहीं कर पाई मणिपाल टाइगर्स

एसएमएस स्टेडियम का पिच: आमतौर पर इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी इस मैदान की पिच से काफी मदद मिलती है. इस मैदान पर तकरीबन 11 महीने बाद कोई बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला इस मैदान पर खेला गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.