ETV Bharat / city

Hijab Controversy : हिजाब के फैसले पर बोले मंत्री खाचरियावास- BJP बेवजह मुद्दों को क्रिएट करने का कर रही काम...

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 11:53 PM IST

हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसले को लेकर (Karnataka Hijab Row High Court Verdict) गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी बेवजह मुद्दों को क्रिएट करने का काम कर रही है. हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी अपने धर्म के हिसाब से चलते हैं

Minister Pratap Singh Alleged BJP
मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधा है. हिजाब विवाद मामले में आए फैसले को लेकर (Khachariyawas on Hijab Row) गहलोत के मंत्री ने कहा कि बीजेपी बेवजह ऐसे मुद्दों के जन्म देती है. विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए मंगलवार को यह बात कही.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोर्ट में फैसले संविधान के अनुसार होते हैं. बीजेपी के बिना वजह मुद्दे क्रिएट कर वर्टिकल डिवीजन करना चाहती है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी अपने अपने धर्मों के अनुसार चलते हैं. महात्मा गांधी भी यही गाते थे कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान. चाहे गीता चाहे कुरान, सब में बसते राजाराम. भगवान राम के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब बराबर हैं.

मैं राजपूत हूं, हमारे यहां भी पर्दा प्रथा है, लेकिन कोई पर्दा प्रथा करता है तो कोई नहीं. स्कूल-कॉलेजों के लिए अलग नियम और धर्म के लिए (Karnataka HC Upholds Hijab Ban) अलग नियम बने हैं. इसे लेकर कोई झगड़ा नहीं है. संविधान ने सबको अपने मूल अधिकार दिए हैं. संविधान सबके अधिकारों की रक्षा करता है. देश में कानून की पालना करवाना कोर्ट की जिम्मेदारी है.

पढ़ें : Ruckush in Rajasthan Vidhan Sabha : नरपत सिंह से क्यों उलझे स्पीकर जोशी और कौन बने सर्वश्रेष्ठ विधायक ?...यहां जानिए

खाचरियावास ने कहा कि पर्दा प्रथा करना झगड़े का कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी चुनाव से पहले किए गए वादों के आधार पर राजनीति नहीं कर रही. बीजेपी ने 15 लाख देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उनके दाम भी कम नहीं हुए. खाचरियावास ने कहा कि 4 राज्यों में जीत के बाद बीजेपी बदल गई है और उसका कहना है कि बेरोजगारी और महंगाई कोई मुद्दा नहीं है.

पढ़ें : Khachariyavas Barmer Visit: रीट पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान...'भाजपा दिल्ली में बैठकर कांग्रेस सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही'

पढ़ें : विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर खाचरियावास ने दी नसीहत- घमंड न करें राम जी के सामने नाक रगड़ें, नहीं तो पार्टी कार्यालय पर भी चल जाएगा बुलडोजर

अब हम लोगों को सजग होने की जरूरत है. यदि हम वोट को कन्वर्ट करने के लिए महंगाई और बेरोजगारी से अलग मुद्दों पर जाते हैं तो यह देश के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भावनात्मक मुद्दे भड़का कर पेट की आग कम करना चाहती है. महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाना चाहती है.

कोर्ट का निर्णय मानना हम सबकी जिम्मेदारी हैः अल्पसनखक समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अजमेर दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान ने कहा कि यह मामला कोर्ट का है. इस संबंध में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन यह जरूर है कि जो कोर्ट का निर्णय आया है, उसे मानना हम सबकी जिम्मेदारी है. यदि लगता है कि यह सही नहीं हुआ है तो इस संबंध में आगे कार्रवाई करनी चाहिए. इसी तरह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा कि कोर्ट के फैसले का हमें आदर करना चाहिए. हम पहले भी कोर्ट के फैसले मानते रहे हैं. सविधान के आधार पर ही कोर्ट फैसला देता है इसलिए कोर्ट का फैसला हमें मंजूर है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.