ETV Bharat / city

JP Nadda Rajasthan Tour : आगे खिसक सकता है जेपी नड्डा का कार्यक्रम, कोरोना की नई गाइडलाइन के चलते पशोपेश में भाजपा...

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 2:08 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस महीने राजस्थान का प्रवास (JP Nadda Rajasthan Tour) आगे खिसकने की संभावना है. नड्डा का अजमेर में मंडल अध्यक्षों की बैठक और बीजेपी के नवनिर्मित जिला कार्यालय भवनों के लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसकी तैयारियां भी पार्टी स्तर पर शुरू कर दी गई थीं. लेकिन हाल ही में राजस्थान में कोरोना से जुड़ी नई गाइडलाइन के चलते अब भाजपा भी पशोपेश में है.

JP Nadda Rajasthan Tour
आगे खिसक सकता है जेपी नड्डा का कार्यक्रम

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइन (Rajasthan Covid Guidelines for Travel) जारी की हुई है. ऐसे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरान प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है.

दरअसल, अजमेर में जेपी नड्डा को प्रदेश भाजपा के 1100 मंडलों की बैठक लेनी थी और इसमें राजस्थान भाजपा से जुड़े करीब 50 से अधिक प्रमुख नेता भी शामिल होने वाले हैं. लेकिन कोरोना रोकथाम के लिए हाल ही में जो गाइडलाइन राजस्थान में जारी की गई है, उसमें सामाजिक व राजनीतिक आयोजनों में अधिकतम 100 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति रहेगी.

पढे़ं : BJP Targeted CM Gehlot : केंद्रीय मंत्री पर चंदे के लिए धमकाने का आरोप निराधार, मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे जनता को भ्रमित

पढ़ें : Political Tour of Rajasthan BJP Leaders : नड्डा के दौरे से पहले भाजपा में सियासी यात्राएं तेज, राजे के बाद पूनिया की ये यात्रा चर्चाओं में...

मतलब जेपी नड्डा का अजमेर में कार्यक्रम (BJP National President Ajmer Visit) बनता भी है तो भी नए कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी मंडल अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एक साथ एकत्रित होकर बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. यही कारण है कि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे प्रदेश भाजपा नेता भी अब पशोपेश की स्थिति में हैं. यही कारण है कि नड्डा का यह कार्यक्रम स्थगित या इसमें बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं.

ऑनलाइन करवाया जा सकता है कार्यक्रम...

मौजूदा परिस्थितियों में प्रदेश भाजपा नेता, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अजमेर में होने वाला कार्यक्रम अब ऑनलाइन भी करवाने का विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में व्यस्तता के चलते स्वयं भी राजस्थान से जुड़ा कार्यक्रम में फेरबदल कर सकते हैं. ऐसे में संभावना इस बात की ज्यादा है कि नड्डा से जुड़ा कार्यक्रम वर्चुअल ही हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.