ETV Bharat / city

कृपया व्यर्थ हॉर्न न बजाएंः नहीं माने तो 1000 रुपए का चालान काटा जाएगा, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया 3 महीने का नो हॉन्किंग अभियान

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:26 PM IST

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने और बेवजह हॉर्न नहीं बजाने की अपील की. इस अभियान के तहत अगले 3 महीनों तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर वाहन चालकों को बेवजह हॉर्न न बजाने को लेकर जागरूक और प्रेरित करेगी.

जयपुर न्यूज, Jaipur News
जयपुर ट्रैफिक पुलिस

जयपुरः राजधानी जयपुर में जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 3 महीने का नो हॉन्किंग अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत आरटीओ सर्किल से की गई. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. अधिकारियों ने जनता से यातायात नियमों का पालन करने और बेवजह हॉर्न न बजाने की अपील की.

इस अभियान के तहत अगले 3 महीनों तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर वाहन चालकों को बेवजह हॉर्न न बजाने को लेकर जागरूक और प्रेरित करेगी. इसके साथ ही इस दौरान वाहन चालकों को पिंक स्लिप और रेड स्लिप दी जाएगी.

पढे़ं-हरीश चौधरी की पंजाब राजनीति में अहम भूमिका! सिद्धु के इस्तीफे के बाद फिर कांग्रेस आलाकमान ने किया आगे

डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि अभियान के तहत वाहन चालकों से समझाइश की जाएगी. साथ ही उनके वाहनों पर नो हॉन्किंग को प्रमोट करने के लिए विभिन्न तरह के स्टीकर चिपकाए जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार जो भी वाहन चालक बेवजह हॉर्न बजाते हुए पाया जाएगा, उसे पिंक स्लिप और रेड स्लिप देकर काउंसलिंग के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के काउंसलिंग सेंटर बुलाया जाएगा. स्लीप देने के बावजूद भी जो व्यक्ति काउंसलिंग सेंटर पर नहीं पहुंचेगा उसे एक और मौका दिया जाएगा.

यातायात नियमों के लिए जागरूक किया जाएगा

काउंसलिंग सेंटर पर आने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना को लेकर एक शॉर्ट मूवी दिखाई जाएगी. यातायात नियमों की पालना करने को लेकर उसे जागरूक किया जाएगा. वहीं, दूसरा मौका दिए जाने के बावजूद भी जो वाहन चालक काउंसलिंग सेंटर नहीं पहुंचेंगे उनका इस अभियान के तहत तीसरे महीने एमवी एक्ट में 1000 रूपये का चालान काटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.