ETV Bharat / city

Mobile loot gang arrested: सुनसान जगह पर मोबाइल लूटने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, 13 फोन बरामद

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:45 PM IST

जयपुर की करणी विहार पुलिस ने राह चलते लोगों से झपट्टा पर मोबाइल छीनने वाले आरोपियों (Jaipur police arrested mobile snatching gang) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो बदमाशों सहित एक खरीदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत पूरा करने के चक्कर में इन वारदातों को अंजाम देते थे.

Mobile loot gang arrested
मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश

जयपुर. मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों के बीच करणी विहार थाना पुलिस ने खरीदार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुनसान जगह पर राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी करीब 3 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों से लूट के 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि शहर में कई दिनों से राहगीरों से मोबाइल छीनने की कई वारदातें (Mobile snatching incidents in Jaipur) सामने आ रही थीं. करणी विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने राहगीर का मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस को सिरसी पुलिया के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक की सूचना मिली.

पढ़ें: अलवर: पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ करने की कोशिश की, तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर आरोपी युवक सलमान को दबोच लिया. इस दौरान 200 फीट बाईपास पर खड़े दूसरे साथी शाहनवाज को भी दबोच लिया गया. पूछताछ करने पर कई वारदातों का खुलासा हुआ. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी सलमान गिरोह का सरगना है. सलमान के खिलाफ लूट, नकबजनी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं.

पढ़ें: पुलिस ने कसा शिकंजा, राहगीरों से मोबाइल छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

आरोपी सलमान अपने साथी शाहनवाज के साथ मिलकर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था. दोनों आरोपी नशा करने की आदी हैं. नशे की लत के चलते राहगीरों से मोबाइल लूटकर लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाले तीसरे आरोपी विजय वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.