अलवर: पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:06 PM IST

अलवर पुलिस  अलवर में बदमाश  मोबाइल लूट  एनईबी थाना पुलिस  अवैध हथियार  NEB Thana Police  mobile robbery  crooks in alwar  Alwar Police  crime in alwar

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दोनों बदमाश दिन भर बाइक पर घूमते थे. इस दौरान मौका लगते ही लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे. इसके अलावा एनईबी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें एमआईए क्षेत्र के साडोली गांव का रहने वाला खालिद खान और सदर थाना अंतर्गत रहने वाला मनीष खान शामिल है. पुलिस ने इन दोनों के पास से लूट के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: ब्यावर घूसकांड मामले में फरार कुलदीप बोहरा ने ACB में किया सरेंडर

पुलिस ने बताया, सड़क पर मोबाइल से बात करने वाले लोगों से चलती हुई बाइक पर मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे. शहर में यह लोग कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. पुलिस ने बताया, लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार मोबाइल लूट की घटनाएं हो रही थी. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस को बदमाशों का पता चला. उसके बाद से लगातार कई दिनों से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में एनईबी थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार के साथ मनीष जायसवाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसके बाद इस युवक को गिरफ्तार किया गया. यह युवक एनईबी के सेक्टर- 4 क्षेत्र का रहने वाला है. सेठ हरिप्रसाद धर्मशाला गुरुद्वारा रोड से पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि वो कट्टा कहां से लेकर आया था. साथ ही युवक का पुराना क्राइम रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.