ETV Bharat / city

कोर सिटी में 60 फीट और उससे चौड़ी 26 सड़कों के लिए जारी हुए टेंडर, JDA दो चरणों में करेगा सड़कों का मरम्मत

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 10:53 AM IST

परकोटा को छोड़ मुख्य शहर में 60 फीट और इससे चौड़ी सड़कों की जिम्मेदारी जेडीए को दी गई है. जेडीए 2 चरणों में इन सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढीकरण और मरम्मतीकरण का काम करेगा. पहले चरण में 26 मुख्य सड़कों को चिह्नित कर टेंडर जारी (Tender issued for 60 feet roads in core city) कर दिया गया है.

Tender issued for 60 feet roads in core city
Tender issued for 60 feet roads in core city

जयपुर. परकोटा को छोड़ मुख्य शहर में 60 फीट और इससे चौड़ी सड़कों की जिम्मेदारी जेडीए को दी गई है. जेडीए 2 चरणों में इन सड़कों के नवीनीकरण, सुदृढीकरण और मरम्मतीकरण का काम करेगा. पहले चरण में 26 मुख्य सड़कों को चिह्नित कर टेंडर जारी (Tender issued for 60 feet roads in core city) कर दिया गया है. अगले 15 दिन में कम्पलीट मैपिंग कर जेडीए इसे ऑनलाइन कर देगा. फिलहाल, दूसरे चरण में 12 सड़कों को और चिह्नित कर लिया गया है.

राज्य सरकार के स्तर पर फैसला लेने के बाद यूडीएच मंत्री ने निर्देश दिए गए हैं कि जेडीए आउटर एरिया में तो रोड का नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम कर रहा है. लेकिन अब कोर सिटी की भी महत्वपूर्ण सड़कों का नवीनीकरण और उनकी मरम्मत का काम देखेगा. संसाधनों को देखते हुए ये मॉडल बनाया गया है कि जयपुर शहर में परकोटा एरिया में तो हैरिटेज निगम काम करेगा. लेकिन परकोटे से बाहर नगर निगम ग्रेटर का क्षेत्र हो या नगर निगम हेरिटेज का 60 फीट और उससे ज्यादा चौड़ाई की सड़कों की जिम्मेदारी जेडीए को दी गई है.

Tender issued for 60 feet roads in core city

पढ़ें- जेडीए और एनएचएआई मिलकर बना सकते हैं नॉर्थ रिंग रोड, प्रस्ताव पर मुहर लगना बाकी

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि पहले चरण में 26 सड़कों को चिन्हित किया गया है. जिनके टेंडर प्रोसेस पूरे कर लिए गए हैं. जबकि दूसरे चरण में 12 रोड और चिन्हित की गई है. जेडीए की टीम लगातार दोनों निगम और पीडब्ल्यूडी के साथ कोऑर्डिनेट कर रही है, जिससे काम में पारदर्शिता रहेगी. 20 करोड़ की लागत से अगले 3 महीने में चिह्नित सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी कंप्लीट मैपिंग भी की जा रही है और कोआर्डिनेशन कमेटी भी बनाई गई है. अगले 15 दिन में मैपिंग का काम पूरा कर इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट पर भी डाल दिया जाएगा.

पहले चरण में इन सड़कों का होगा मरम्मत/ नवीनीकरण : एमआई रोड (गवर्मेंट हॉस्टल से टोंक रोड), अशोक मार्ग, चिंकारा कैंटीन से गवर्नमेंट हॉस्टल, जोरावर सिंह गेट से रामगढ़ मोड़, मावठा से कुण्डा जंक्शन, आरपीए रोड, रामगढ़ मोड से कनक घाटी, शास्त्री नगर पावर हाउस रोड, पीतल फैक्ट्री रोड से कावंटिया सर्किल, झोटवाड़ा रोड, संसार चंद्र रोड मेट्रो स्टेशन से गवर्नमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड से एनबीसी, एमआई रोड (सांगानेर गेट से ट्रासंपोर्ट नगर तिराहा), माउण्ट रोड (दिल्ली बाईपास से रामगढ मोड़), खासा कोठी फ्लाईओवर से संजय सर्किल चांदपोल (रेलवे स्टेशन रोड).

शास्त्री नगर सर्किल से मजार डेम, सीकर रोड डेम अम्बाबाड़ी से पानीपेच तिराहा, सेक्टर-25 की 12 मुख्य सड़कें, एनबीसी से केवी 4 स्कूल, सुभाष मार्ग, जैकब रोड, भगवान दास रोड, लाजपत मार्ग, मालवीय मार्ग, संसार चंद्र रोड (मेट्रो स्टेशन के सामने एप्रोच सड़क), पानीपेच तिराहा से रेलवे स्टेशन वाया डीआरएम कार्यालय.

बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण ने दोनों नगर निगम (हैरिटेज/ग्रेटर) के क्षेत्र में कार्यों के संपादन में प्रभावी समन्वय के लिए अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन जेडीए जुगल किशोर मीना (संयोजक), निदेशक अभियांत्रिकी (प्रथम) जेडीए, निदेशक अभियांत्रिकी (द्वितीय) जेडीए, वनसंरक्षक जेडीए, अतिरिक्त मुख्य अभियंता नगर निगम (हैरिटेज), मुख्य अभियंता नगर निगम (ग्रेटर), अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) सार्वजनिक निर्माण विभाग की कमेटी का गठन किया है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.