ETV Bharat / city

बिरला ऑडिटोरियम में ITM जयपुर का आगाज, पर्यटन सर्किटो पैकेज की दी जा रही जानकारी

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:18 AM IST

गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश पर्यटन को प्रदर्शित करने के लिए आईटीएम जयपुर का शुभारंभ हुआ. आईटीएम का मुख्य उद्देश्य प्रमोशनल और पब्लिक सिटी की गतिविधियां शुरू करके पर्यटन को बढ़ावा देना है.

बिरला ऑडिटोरियम में ITM जयपुर का आगाज, ITM Jaipur inaugurated in Birla Auditorium
बिरला ऑडिटोरियम में ITM जयपुर का आगाज

जयपुर. भारत के प्रमुख ट्रैवल टूरिज्म एग्जिबिशन और कॉन्क्लेव इंडिया ट्रैवल मार्ट जयपुर की शुक्रवार को बिरला ऑडिटोरियम में शुरुआत हुई. तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में गुजरात, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश पर्यटन को प्रदर्शित किया जा रहा है. इनके अलावा इस मार्ट में होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग, रिसोर्ट, ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स भी हिस्सा ले रहे है. वहीं एग्जीबिशन में बच्चों के लिए पेंटिंग कॉम्पिटिशन और ट्रैवल क्विज जयपुर आईटीएम के विशेष आकर्षण है.

बिरला ऑडिटोरियम में ITM जयपुर का आगाज

इस एग्जीबिशन में गुजरात पर्यटन बोर्ड के हितेश राजपुरोहित रेगिस्तान, हिल स्टेशनों और राज्य के विभिन्न त्योहारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं जम्मू कश्मीर पर्यटन के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त सचिव केएएस गुलजार अहमद डार ने कहा कि अभी तक राज्य अनिश्चितता के अस्थाई दौर से गुजर रहा था. लेकिन अब पर्यटन को यहां आना चाहिए और जम्मू कश्मीर पर्यटन की विभिन्न विशेषताओं का आनंद उठाना चाहिए. जिनमें एमआईसीई, गोल्फ, मेडिसिन और एडवेंचर प्रमुख है.

वहीं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के देवेंद्र राय विजिटर्स को अपने राज्य के विभिन्न प्रकार के पर्यटन के बारे में बता रहे हैं. इनके द्वारा खजुराहो, सांची, भीमबेटका की हेरिटेज साइट्स, बांधवगढ़, कान्हा, पेंच और पन्ना की वाइल्डलाइफ साइट्स और उज्जैन, ओंकारेश्वर, अमरकंटक जैसे तीर्थ स्थलों की जानकारी दी जा रही है. मध्यप्रदेश पवेलियन में 2 हजार से 10 हजार रुपये तक की चंदेरी, तसर और महेश्वर साड़ीयां भी प्रदर्शित की जा रही है. इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के पवेलियन में निशि सूद आगंतुकों को राज्य के मेडिसिनल टूरिज्म, शक्तिपीठ के धार्मिक आकर्षण, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग सहित विभिन्न प्रकार के पर्यटन के बारे में बता रही है.

पढ़ेंः यात्रियों की सफल, सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए जयपुर-इलाहाबाद Express train में लगेंगे LHB कोच

मार्ट के उद्घाटन के अवसर पर आईसीएम ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने कहा कि आईटीएम जयपुर छुट्टियां बिताने, वीकेंड गेटवे, फैमिली होलीडे, हनीमून पैकेज, ग्रुप्स और बिजनेस ट्रिप, एमआईसीई, एडवेंचर, वाइल्डलाइफ, विंटर वेकेशन पैकेज, डेजर्ट सफारी और टूरिज्म के लिहाज से सभी की जरूरतों को पूरा करता है. बता दें कि आईटीएम का प्रमोशनल और पब्लिक सिटी की गतिविधियां शुरू करके पर्यटन को बढ़ावा देना, बाजार से जुड़ी जानकारियों का आदान प्रदान करना, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच समझदारी को प्रोत्साहित करना और यात्रा करने की बाधाओं करने को कम करना इसका उद्देश्य है.

Intro:गुजरात,जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश पर्यटन को प्रदर्शित करने के लिए ITM जयपुर का शुभारंभ हुआ. आईटीएम का प्रमोशनल व पब्लिक सिटी की गतिविधियां शुरू करके पर्यटन को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है.


Body:जयपुर : भारत के प्रमुख ट्रैवल टूरिज्म एग्जिबिशन एवं कॉन्क्लेव इंडिया ट्रैवल मार्ट जयपुर की शुक्रवार को बिरला ऑडिटोरियम में शुरुआत हुई. तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में गुजरात,जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश व हिमाचल प्रदेश पर्यटन को प्रदर्शित किया जा रहा है. इनके अलावा इस मार्ट में होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग, रिसोर्ट, ट्रैवल एजेंट व टूर ऑपरेटर्स भी हिस्सा ले रहे. वही एग्जीबिशन में बच्चों के लिए पेंटिंग कॉम्पिटिशन व ट्रैवल क्विज जयपुर आईटीएम के विशेष आकर्षण है.

इस एग्जीबिशन में गुजरात पर्यटन बोर्ड के हितेश राजपुरोहित रेगिस्तान, हिल स्टेशनों और राज्य के विभिन्न त्योहारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं जम्मू कश्मीर पर्यटन के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त सचिव केएएस गुलजार अहमद डार ने कहा कि अभी तक राज्य अनिश्चितता के अस्थाई दौर से गुजर रहा था. लेकिन अब पर्यटन को यहां आना चाहिए और जम्मू कश्मीर पर्यटन की विभिन्न विशेषताओं का आनंद उठाना चाहिए. जिनमें एमआईसीई, गोल्फ, मेडिसिन व एडवेंचर प्रमुख है.

वहीं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के देवेंद्र राय विजिटर्स को अपने राज्य के विभिन्न प्रकार के पर्यटन के बारे में बता रहे हैं. इनके द्वारा खजुराहो, सांची, भीमबेटका की हेरिटेज साइट्स, बांधवगढ़, कान्हा, पेंच व पन्ना की वाइल्डलाइफ साइट्स और उज्जैन ओंकारेश्वर, अमरकंटक जैसे तीर्थ स्थलों की जानकारी दी जा रही है. मध्यप्रदेश पवेलियन में 2 हजार से 10 हजार रुपये तक की चंदेरी, तसर व महेश्वर साड़ीयां भी प्रदर्शित की जा रही है. इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के पवेलियन में निशि सूद आगंतुकों को राज्य के मेडिसिनल टूरिज्म, शक्तिपीठ के धार्मिक आकर्षण, पैराग्लाइडिंग व ट्रैकिंग सहित विभिन्न प्रकार के पर्यटन के बारे में बता रही है.

मार्ट के उद्घाटन के अवसर पर आईसीएम ग्रुप के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने कहा, कि आईटीएम जयपुर छुट्टियां बिताने, वीकेंड गेटवे, फैमिली होलीडे, हनीमून पैकेज, ग्रुप्स व बिजनेस ट्रिप, एमआईसीई, एडवेंचर, वाइल्डलाइफ, विंटर वेकेशन पैकेज, डेजर्ट सफारी और टूरिज्म के लिहाज से सभी की जरूरतों को पूरा करता है. बता दे ,कि आईटीएम का प्रमोशनल व पब्लिक सिटी की गतिविधियां शुरू करके पर्यटन को बढ़ावा देना, बाजार से जुड़ी जानकारियों का आदान प्रदान करना, सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के बीच समझदारी को प्रोत्साहित करना और यात्रा करने की बाधाओं करने को कम करना इसका उद्देश्य है.

बाइट- हितेश राजपुरोहित, गुजरात पर्यटन बोर्ड


Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.