ETV Bharat / city

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के वितरण की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश, मॉनिटरिंग करेंगे नोडल अधिकारी

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर हिंदी न्यूज , Distribution of Oxygen and Remadecivir
कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के वितरण की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश

जयपुर के जिला प्रभारी सुधांश पंत ने कोरोना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों के कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के वितरण की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. जयपुर के जिला प्रभारी सचिव एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के वितरण की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि जयपुर के निजी चिकित्सालयों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि इस वितरण व्यवस्था की गहन मॉनिटरिंग करें और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट साझा करें. पंत गुरूवार को शासन सचिवालय में जयपुर जिले में कोरोना प्रबंधन के बारे में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने बैठक में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिले के चिकित्सालयों में रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन बेड की वितरण व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की.

पढ़ें- बैंकों से निकलकर RBI पहुंचे 100 और 50 रुपए के नकली नोट, FIR दर्ज

जिला प्रभारी सचिव एवं एसीएस पीएचईडी ने बैठक में कोरोना की जांच, उपचार एवं मरीजों की भर्ती के सम्बंध में संचालित हेल्पलाइन की सक्रियता के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए चिकित्सालयों में ऑक्सीजन बेड एवं वेंटिलेटर बेड आदि के बारे में उपलब्ध ऑनलाइन जानकारी के अलावा हेल्पलाइन पर आने वाले कॉल्स का भी संवेदनशीलता के साथ जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि संकट के दौर में सभी विभाग आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करते हुए उपलब्ध संसाधनों का कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज में समुचित उपयोग और प्रबंधन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.