ETV Bharat / city

भाजपा और RSS पर फिर गरजे सीएम गहलोत, कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:40 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि भाजपा और आरएसएस वाले अपना नाटक बंद करें और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने से पहले वो देश में छुआछूत और भेदभाव को खत्म करने के लिए अभियान चलाएं. उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को जमकर घेरा.

CM Gehlot
अशोक गहलोत

जयपुर. रविवार को स्वाधीनता दिवस समारोह के बाद जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि केवल हिंदुत्व और गौ माता की बात करके चुनाव जीतने से संघ और भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं हो जाएगी. वास्तव में यदि भाजपा और आरएसएस हिंदू और देश का भला चाहती है तो अगड़े-पिछड़े के बीच छुआछूत की खाई को खत्म करे. इसके लिए पिछड़ों के घर जाकर उनके साथ एक थाली में खाना खाए. यह काम केवल राजनीतिक दिखावा या नाटक के रूप में ना करे, बल्कि वास्तव में इस खाई को दूर कर हिंदुओं को एकजुट करे.

आरएसएस पर सरदार पटेल ने लगाई थी रोक : मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सरदार वल्लभ भाई पटेल नहीं रोक लगाई थी, तब इन्होंने लिखकर दिया था कि हम राजनीति नहीं करेंगे, लेकिन आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वाले भाजपा के साथ मिलकर क्या कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि धर्म की राजनीति करके चुनाव तो जीत लिए जाते हैं, लेकिन बाद में वहां हिटलर शाही हावी हो जाती है.

नाम ले सरकार वरना करना होगा पश्चाताप : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश की आजादी में कई महापुरुषों का योगदान रहा. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को यह बताना जरूरी है कि इस योगदान के कारण ही देश आज इस मुकाम पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत उत्सव के दौरान (Azadi ka Amrit Mahotsav) उन महान और बलिदान करने वाले लोगों को भी याद करना चाहिए और उनका भी नाम लेना चाहिए. गहलोत के अनुसार खुद इन लोगों को भविष्य में पश्चाताप होगा और यदि नहीं होगा तो जनता इन लोगों को पश्चाताप करवा देगी.

क्या कहा सीएम गहलोत ने...

जालोर मामले में मुख्यमंत्री ने कही यह बात : जालोर में दलित बालक की शिक्षक द्वारा मटके से पानी पीने पर की गई मारपीट और बाद में हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने भाजपा के आरोपों का जवाब दिया. गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक जो स्कूल का संचालक था उसे गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया. सीएम ने कहा कि यह लोग भले ही इस मामले में राजनीति करें, लेकिन पिछले दिनों जो दलित संत फंदे से लटक कर आत्महत्या किए थे उस मामले में इनके ही विधायक को बाद में आरोपी बनाया गया. भाजपा वालों ने उस पर भी राजनीति की, लेकिन हमारे पूर्व विधायक ने वहां संत का शव नीचे उतार कर मामला शांत किया.

पढ़ें : सीएम गहलोत बोले आजादी से जुड़े कार्यक्रम राजनीति से हटकर होने चाहिए

उठाया ईआरसीपी का मुद्दा : स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह रविवार को जयपुर के SMS स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं केंद्र सरकार और भाजपा उनके निशाने पर भी रही. गहलोत ने इस दौरान ईआरसीपी और रिफाइनरी से जुड़ा मामला उठाया तो वहीं प्रदेश में चल रही सोशल सिक्योरिटी की योजनाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए केंद्र से भी राजस्थान सरकार के इस मॉडल को अपनाने का सुझाव दिया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान (Politics on ERCP) राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना का मुद्दा भी उठाया तो वहीं रिफाइनरी का उदाहरण देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा. गहलोत ने कहा कि मैंने भी रिफाइनरी का सपना इस प्रदेश में देखा था और हमारी पिछली सरकार ने इसकी शुरुआत भी की, लेकिन सरकार बदली तो रिफाइनरी का काम रोक दिया गया. हमने मौजूदा सरकार में संघर्ष किया और वो काम शुरू करवाया जो आज आधा पूरा हो चुका है. गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी जिस से सीधे तौर पर 13 जिले राजस्थान के जुड़े हैं, उसे भी हम राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम केंद्र से यह मांग करते हैं कि वो इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेकर राजस्थान की जनता की यह मांग पूरी करे.

पढ़ें : Independence Day 2022 फिर साकार हुई वर्षों पुरानी अनूठी परंपरा, कांग्रेस और बीजेपी ने एक ही जगह फहराया तिरंगा

मैं गरीब को गणेश मानकर कर रहा हूं काम : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में 14 बार झंडारोहण पर चुका हूं और यह मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि एक जन सेवक के रूप में मैं गरीब को गणेश मानकर अपनी अंतिम सांस तक काम करता रहूंगा, यही मेरे जीवन का संकल्प है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि सरकार बनने पर अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब आदमी तक विकास पहुंचे, उस दिशा में काम करो और मैं उसी दिशा में काम कर रहा हूं. प्रदेश में अब तक पेश किए गए बजट इसके उदाहरण हैं.

युवाओं का बड़ा वर्ग नशाखोरी का हो रहा शिकार : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में 65 प्रतिशत युवा है और किसी भी देश का तकदीर बदलने में युवाओं की अहम भूमिका रहती है. गहलोत ने कहा कि आज युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशाखोरी का शिकार हो रहा है और हम सबका दायित्व है कि युवाओं को सही दिशा दिखाया जाए. हालांकि, गहलोत ने इस दौरान कहा कि उन्हें अफसोस है कि वर्तमान में युवा किस दिशा में जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया में देखते हैं, उससे इसका आभास हो रहा है.

धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करें पीएम मोदी लेकिन एजेंसियों का दुरूपयोग नहीं : देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में हर जिले में 75 किलोमीटर आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई. गौरव यात्रा का समापन राजधानी जयपुर में रविवार को मालवीय नगर विधानसभा में हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर राजस्थान पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात कर रहे हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. लेकिन 15 अगस्त के दिन उनको यह भी कहना चाहेंगे कि करप्शन चाहे राजनीतिक पार्टी का हो या फिर कोई अन्य करप्ट व्यक्ति का, उसके खिलाफ इमानदारी से कार्रवाई हो, न की बदले की भावना से. क्योंकि जिस तरह से ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का राजनीति से प्रेरित होकर दुरुपयोग किया जा रहा है, यह अफसोस जनक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.