ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2021 : दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत वोटरों ने किया वोटिंग, गोविंदगढ़ में सर्वाधिक मतदान

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:00 PM IST

Rajasthan news, Jaipur news
धौलपुर पंचायत चुनाव-2021

अलवर और धौलपुर पंचायत चुनाव-2021 के दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया. 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

जयपुर. प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत के दूसरे चरण के लिए हुए चुनाव में 57.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति में हुआ, जहां 62.98 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की 8 पंचायत समितियों के 172 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 661 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में दोनों जिलों को मिलाकर कुल 9 लाख 73 हजार 4 मतदाता से 5 लाख 59 हजार 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें. अलवर में पंचायत चुनाव : 55.83 प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट, कठूमर में बदली गई EVM

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया. आयुक्त ने बताया कि 2 जिलों में हुए चुनाव में सुबह 10 बजे तक 10.18 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 22.15 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 43.25 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5 बजे 55.97 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 57.46 तक पहुंच गया. मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.