ETV Bharat / city

अलवर में पंचायत चुनाव : 57.59 प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट, कठूमर और रेणी में खराबी आने पर बदली गई EVM

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:18 PM IST

अलवर में पंचायत चुनाव में वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लिया लेकिन जिले में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में दिक्कत आने के कारण देरी से मतदान प्रक्रिया देरी से शुरू हुई. कठूमर में ईवीएम खराब होने के वजह से बदलना पड़ा.

Alwar news , Rajasthan News
अलवर कलेक्टर-एसपी

अलवर. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को थानागाजी, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ और कठूमर पंचायत समितियों के 1010 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक अलवर जिले की छह पंचायत समितियों में 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ.

सभी पंचायत समितियों में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही. मतदान के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के दौरान चार मतदान केन्द्रों पर पर इवीएम बदलनी पड़ी. इनमें तीन मतदान केन्द्र कठूमर व एक रैणी पंचायत समिति का शामिल है. सभी जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है. जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक लगातार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.

अलवर में पंचायत चुनाव

पंचायती राज आम चुनाव के

द्वितीय चरण में सुबह 10 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे तक 22.29 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. वहीं दोपहर 3 बजे तक 43.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शाम पांच बजे तक 57.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. जिला जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है. कुछ जगहों पर शुरुआत में ईवीएम मशीन में दिक्कत हुई. जिसके बाद मशीनों को बदला गया. कठूमर में तीन केंद्रों व रैणी के एक मतदान केंद्र पर मशीनें खराब हुई. वहां भी मशीनों को बदल दिया गया है. सभी जगह पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. सुबह के समय मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी नजर आई.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021: अलवर और धौलपुर जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पांच आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान पुलिस के सिपाही भी मौजूद है. मोबाइल पार्टियां भी दो से तीन बूथों के अंदर एक बनाई गई है. मोबाइल पार्टी लगातार सभी बूथों के बीच घूम रही है. इसके अलावा होमगार्ड और अन्य वालंटियर को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी बूथों पर तैनात किया गया है. बूथ के आसपास गड़बड़ ना हो. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. प्रत्याशी के समर्थकों को मतदान केंद्र से दूर रहने की सलाह लगातार दी जा रही है.

मतदान केंद्रों पर पड़ रही लोगों की भीड़

सुबह के समय मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या कम थी लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली लगातार मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या बढ़ रही है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है. मतदान केंद्रों पर मौजूद होमगार्ड वालंटियर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूर-दूर लोगों को खड़ा किया जा रहा है.

अलवर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत थानागाजी, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ व कठूमर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है. कठूमर में दो जगह पर ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण उनको बदला गया. इसके अलावा थानागाजी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में भी ईवीएम में दिक्कत आने के कारण देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. सभी जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है. जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक लगातार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021 : धौलपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 8 फीसदी से ज्यादा मतदान

पंचायतीराज आम चुनाव के द्वितीय चरण में सुबह 10 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ और दोपहर 12 बजे तक 22.29 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. सुबह से शांतिपूर्वक तरह से मतदान प्रक्रिया चल रही है. जिला जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 : चार पारियों में 16 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जयपुर और दौसा में इंटरनेट ठप

जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है.कुछ जगहों पर शुरुआत में ईवीएम मशीन में दिक्कत हुई. जिसके बाद मशीनों को बदला गया। कठूमर में दो केंद्रों पर मशीनें खराब हुई. वहां भी मशीनों को बदल दिया गया है. सभी जगह पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. सुबह के समय मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी नजर आ रही है.

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर जवान तैनात

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पांच आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान पुलिस के सिपाही भी मौजूद है. मोबाइल पार्टियां भी दो से तीन बूथों के अंदर एक बनाई गई है.

मोबाइल पार्टी लगातार सभी बूथों के बीच घूम रही है. इसके अलावा होमगार्ड व अन्य वालंटियर को कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए सभी बूथों पर तैनात किया गया है. बूथ के आसपास गड़बड़ ना हो. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. प्रत्याशी के समर्थकों को मतदान केंद्र से दूर रहने की सलाह लगातार दी जा रही है.

पढ़ें. हाईकोर्ट: राजस्थान के सभी निजी स्कूलों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश देने के आदेश

सुबह 10 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान

द्वितीय चरण में सुबह 10 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ. जबकि दोपहर 12 बजे तक 22.29 फीसदी मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी है. गोविंदगढ़ में 26.65 प्रतिशत, कठूमर में 25.59, लक्ष्मणगढ़ में 24.65, राजगढ़ में 20.60, रेणी में 19.4 व थानागाजी में 17.82 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह के समय मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या कम थी. लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली लगातार मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या बढ़ रही है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है. मतदान केंद्रों पर मौजूद होमगार्ड वालंटियर लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूर-दूर लोगों को खड़ा किया जा रहा है.

पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में अलवर जिले की छह पंचायत समितियों में 1010 मतदान केन्द्रों पर शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 18 जिला परिषद सदस्य एवं 120 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में थानागाजी, रैणी, राजगढ, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ व गोविंदगढ़ पंचायत समितियों में 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. मतदान के दौरान खराबी के चलते चार इवीएम सेट बदलने पड़े.

पढ़ें. सड़क और स्कूल को तरस रहे अठपेरिया के ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

दूसरे चरण के मतदान के परिणाम को लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही प्रमुख पार्टियों के नेताओं, श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक जौहरीलाल मीणा, बाबूलाल बैरवा, सफिया खान, कांति मीणा तथा भाजपा के सांसद महंत बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, सुखवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जिला दक्षिण संजय नरूका, पूर्व विधायक रमेश खींची, विजय मीणा सहित अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

पढ़ें. कांग्रेस उम्मीदवार हाथ जोड़ कर वोट मांगता रहा, ग्रामीण महिलाएं बोलीं...'जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं'

चार इवीएम खराबी आने पर बदली

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कठूमर पंचायत समिति में 2 पंचायत समिति सदस्य एवं एक मशीन जिला परिषद सदस्य के मतदान के दौरान बदली गई. वहीं रैणी पंचायत समिति में एक सेट इवीएम पंचायत समिति सदस्य के मतदान के दौरान भी बदला गया.

पंचायत समिति जिला परिषद वार्ड कुल प्रत्याशी पंचायत समिति वार्ड कुल प्रत्याशी निर्विरोध

थानागाजी में 15,16,17,18 9 19 61 0, रैणी 26, 27, 28 11 17 77 0, राजगढ़ 23, 24, 25 15 17 86 0, गोविंदगढ़ 35 व आंशिक 36 5 21 75 0, लक्ष्मणगढ़ 33, 34 व आंशिक 36 13 21 76 1, कठूमर 29, 30, 31, 32 17 25 164 0

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.