ETV Bharat / city

पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 : चार पारियों में 16 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जयपुर और दौसा में इंटरनेट ठप

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:04 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:02 AM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से प्रदेश में आज दो पारियों में पटवारी भर्ती की परीक्षा (Patwari recruitment exam 2021) होने रही है. इस परीक्षा में पेपर लीक की अफवाहों और नकल गिरोह को रोकने के लिए जयपुर और दौसा जिले में इंटरनेट पर रोक लगा दी है.

Patwari recruitment exam, Jaipur news
पटवारी भर्ती परीक्षा 2021

जयपुर. राजस्थान में आज और कल (24 अक्तूबर 2021) होने वाली पटवारी भर्ती की परीक्षा (Patwari recruitment exam 2021) में 15 लाख 63 हजार अभ्यर्थी चार पारियों में परीक्षा देंगे. इनमें करीब 5 लाख महिला अभ्यर्थी हैं. पेपर लीक की अफवाहों और नकल गिरोह को रोकने के लिए जयपुर और दौसा जिले में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार देर रात को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.

संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव के आदेश के तहत दोनों ही जिलों में सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. प्रदेश में 23 अक्टूबर शनिवार को पटवारी भर्ती की परीक्षा होने जा रही है यह परीक्षा सुबह 8:30 से 11.00 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो पारियों में होगी. इस परीक्षा में नकल और पेपर लीक की अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। जयपुर और दौसा जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा.

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से पेपर के दौरान कई तरह की अफवाह फैलाने की संभावना रहती है जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने और शांति भंग होने का अंदेशा रहता है, इसलिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

पहले चरण की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक और दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. हालांकि, 24 अक्टूबर को करवा चौथ होने के कारण सभी महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 को ही ली जाएगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए जो भी उपाय किए जा सकते हैं. वे किए गए हैं. गड़बड़ी फैलाने वाले आपराधिक और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके. इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.उन्होंने बताया कि हर शिफ्ट में करीब 4-4 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है. यह व्यवस्था इस लिहाज से भी की गई है कि अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ नहीं हो और कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा पैदा नहीं हो.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस में यात्रा फ्री...रेलवे ने भी बढ़ाए कोच, 23 और 24 अक्टूबर को होगा इम्तेहान

10 जिलों में एक भी सेंटर नहीं, गोपनीयता के लिहाज से लिया फैसला

हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार 23 जिलों में ही परीक्षा करवाई जा रही है. सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही केवल जिला मुख्यालयों पर ही परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिससे पुख्ता इंतजाम किए जा सके. 10 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने के पीछे प्रशासनिक कारण हैं. इसमें अभ्यर्थियों की संख्या को भी ध्यान में रखा गया है. इसके साथ ही सुरक्षा उपायों और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

नकल और पेपर आउट पर नकल कसने के लिए खास इंतजाम

बोर्ड अध्यक्ष शर्मा का कहना है कि पुलिस विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों और खास तौर पर एसओजी से निरंतर संपर्क में हैं. परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले तत्वों के खिलाफ प्रभावी और तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

260 पुलिस बल का जाब्ता लगाया

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. एसओजी और जिला पुलिस की ओर से पूरी निगरानी और सतर्कता रखी जाएगी. जीआरपी को भी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए 260 पुलिस बल का जाब्ता दिया गया है.

यह भी पढ़ें. पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: अभ्यर्थियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, रीट की तरह होंगे इंतजाम

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव के मुताबिक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए महिला और पुरुष जवान तैनात रहेंगे. परीक्षा के दिन महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति और गश्त की उचित व्यवस्था की गई है. जिलों में कानून और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला पुलिस को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया है.

अस्थाई 5 बस स्टैंड बनाए गए

जयपुर शहर के बाहरी तरफ पांच जगहों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. जिससे शहर में भीड़ भाड़ नहीं हो. परीक्षा के दौरान नकल रोकने और शांति पूर्वक परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.

महिला पुलिस कर्मी भी देंगी सेवा

महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में वृद्धि के लिए हाड़ीरानी बटालियन कंपनी की सेवाएं भी परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. रेलवे स्टेशन बस स्टैंड राजमार्ग प्रमुख चौराहों बाजार कस्बे और ढाबों पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी. अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.