ETV Bharat / city

हादसे के बाद सबक : जेडीए सर्किल पर लगेंगे रंबल स्ट्रिप, रात में भी तैनात रहेगी ट्रेफिक पुलिस

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 9:33 PM IST

जयपुर में रंबल स्ट्रिप से करेंगे गति पर नियंत्रण

शहर में हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जेडीए ने कमर कस ली है. शनिवार को जेडीसी और ट्रैफिक डीसीपी ने जेडीए सर्किल चौराहे का मौका मुआयना किया. इस दौरान रंबल स्ट्रिप लगाकर वाहन की गति सीमा नियंत्रण में लाने के निर्देश दिए गए. साथ ही रात में भी यातायात पुलिस और इंटरसेप्टर तैनात किए जाने का फैसला लिया. ये व्यवस्था जेएलएन रोड के सभी बड़े चौराहों पर रहेगी. अब यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी है.

जयपुर. जेएलएन रोड स्थित जेडीए सर्किल पर चार दिन में हुए दो बड़े रोड एक्सीडेंट के बाद अब जेडीए प्रशासन और यातायात पुलिस प्रशासन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के रास्ते निकाल रहे हैं. इस क्रम में जेडीसी टी रविकांत और ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने जेडीए कार्यालय से निकलकर जेडीए सर्किल का मौका मुआयना किया.

जयपुर में रंबल स्ट्रिप से करेंगे गति पर नियंत्रण

मुख्य मार्ग पर खड़े होकर यथा स्थिति समझने के बाद मौके पर ही जेडीसी और डीसीपी ने कुछ बड़े फैसले भी लिए. जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहे और राजस्थान विश्वविद्यालय चौराहे पर वाहन की गति सीमा पर नियंत्रण के लिए रंबल स्ट्रिप लगाई जाएंगी. इनके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मोबाइल पर बात करने वाले, निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में भी निर्णय लिया गया था. टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा चौराहे पर यातायात के विस्तृत अध्ययन के अनुसार सुधार कर दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी.

वहीं ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि जेडीए सर्किल पर हुई दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण हुई है. लेकिन अब इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए यातायात पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा. साथ ही दो इंटरसेप्टर भी लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जेडीए और यातायात पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की जद्दोजहद जरूर कर रहा है. लेकिन इन पर लगाम तभी लग पाएगी. जब आम जनता भी इसके प्रति जागरूक होगी.

Intro:जयपुर - शहर में हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जेडीए ने कमर कसी है। आज जेडीसी और ट्रेफिक डीसीपी ने जेडीए सर्किल चौराहे का मौका मुआयना किया। इस दौरान रंबल स्ट्रिप लगाकर वाहन की गति सीमा नियंत्रण में लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रात में भी यातायात पुलिस और इंटरसेप्टर तैनात किए जाने का फैसला लिया। ये व्यवस्था जेएलएन रोड के सभी बड़े चौराहों पर रहेगी। साथ ही अब यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी है।


Body:जेएलएन रोड स्थित जेडीए सर्किल पर 4 दिन में हुए दो बड़े रोड एक्सीडेंट के बाद अब जेडीए प्रशासन और यातायात पुलिस प्रशासन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के रास्ते निकाल रहे हैं। इस क्रम में आज जेडीसी टी रविकांत और ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने जेडीए कार्यालय से निकलकर जेडीए सर्किल का मौका मुआयना किया। मुख्य मार्ग पर खड़े होकर वस्तु स्थिति समझने के बाद मौके पर ही जेडीसी और डीसीपी ने कुछ बड़े फैसले भी लिए। जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहे और राजस्थान विश्वविद्यालय चौराहे पर वाहन की गति सीमा पर नियंत्रण के लिए रंबल स्ट्रिप लगाई जाएंगी। इनके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, मोबाइल पर बात करने वाले, निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में भी निर्णय लिया गया था। और टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा चौराहे पर यातायात के विस्तृत अध्ययन के अनुसार सुधार कर दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।
बाईट - टी रविकांत, जेडीसी

वहीं ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि जेडीए सर्किल पर हुई दुर्घटनाएं लापरवाही के कारण हुई है। लेकिन अब इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए यातायात पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही दो इंटरसेप्टर भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बाईट - राहुल प्रकाश, ट्रेफिक डीसीपी


Conclusion:जेडीए और यातायात पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की जद्दोजहद जरूर कर रहा है। लेकिन इन पर लगाम तभी लग पाएगी, जब आम जनता भी इसके प्रति जागरूक होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.