ETV Bharat / city

50 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, पंजाब से तस्करी कर ले जा रहे थे राजसमंद

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 3:24 PM IST

Illegal Liquor Worth Rs 50 Lakh Caught
50 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी

राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 50 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर से करीब 700 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं.

जयपुर. बगरू थना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 700 कार्टून अवैध शराब (Illegal Wine Recovered in Jaipur) बरामद किया है. वहीं, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बगरू थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में शनिवार को आरोपी जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर अजमेर रोड पर नाकाबंदी करके कार्रवाई को अंजाम दिया. महाराष्ट्र नंबर के एक कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कंटेनर में करीब 700 कार्टन में विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई.

जांच करने पर इन कार्टन में करीब 8400 अवैध शराब की बोतलें निकलीं. शराब की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपये (Illegal Liquor Worth Rs 50 Lakh Caught) बताई जा रही है. शराब से भरा कंटेनर लुधियाना पंजाब से सप्लाई करने के लिए जा रहा था. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. एसीपी बगरू देवेंद्र सिंह और एसएचओ बगरू विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें : DST Team Big Action : सिरोही में कंटेनर से 1 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

अजमेर रोड एनएच 48 पर नाकाबंदी करके कंटेनर को रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो करीब 700 कार्टन अवैध शराब (Wine Smuggling in Rajasthan) बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजसमंद निवासी है. आरोपी ट्रक कंटेनर में अवैध शराब भरकर लुधियाना पंजाब से राजसमंद तक पहुंचाने जा रहा था. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. अवैध शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.