ETV Bharat / city

सांसद जसकौर मीणा के 158 बच्चियों के शिक्षा का खर्चा उठाने के बयान पर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने दिखाया आईना...

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:18 PM IST

Gurjar leader Himmat Singh tweets on Jaskaur Meena
सांसद जसकौर मीणा के 158 बच्चियों के शिक्षा का खर्चा उठाने के बयान पर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने दिखाया आईना!..

हाल ही भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कहा था वे 158 बच्चियों के स्कूल की फीस व किताबों सहित अन्य जरूरी खर्चा उठा रही हैं. इस पर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा (Gurjar leader Himmat Singh tweets on Jaskaur Meena) कि उनका स्कूल देवनारायण गुरुकुल योजना में चयनित है. इस स्कूल की प्रत्येक बालिका के लिए सरकार 50 हजार रुपए पुनर्भरण राशि के रूप में आपको दे रही है.

जयपुर. संपन्न व समृद्ध लोगों के आरक्षण छोड़े जाने से जुड़े बयान के बाद विवादों में आईं भाजपा सांसद जसकौर मीणा के एक और बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है. जसकौर मीणा ने हाल ही में प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि वो 158 बच्चियों के स्कूल की फीस व किताबों सहित अन्य जरूरी खर्चा उठा रही हैं. लेकिन इस पर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने सवाल खड़े किए (Gurjar leader Himmat Singh questions Jaskaur Meena on free education to girls) हैं.

हिम्मत सिंह ने रविवार को ट्वीट कर जसकौर मीणा के इस बयान पर सवाल खड़े किए. गुर्जर ने लिखा कि जसकौर जी आपने बताया कि 158 बच्चियों के स्कूल फीस और किताबों का खर्चा उठा रही हैं, जबकि आपका स्कूल तो देवनारायण गुरुकुल योजना में चयनित है. इस योजना के तहत 70 बालिका आपके स्कूल में पढ़ रही हैं और राज्य सरकार प्रत्येक बालिका की 50 हजार रुपए पुनर्भरण राशि आपको दे रही है. हिम्मत सिंह ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि जसकौर मीणा जी शायद आपको याद है या नहीं, आपकी स्कूल की शिकायत आने पर जब कर्नल बैंसला जी और मैंने साल 2017 में स्कूल का निरीक्षण किया था. तब आपकी स्कूल में बहुत अव्यवस्था का आलम था.

jaskaur meena tweet and himmat singh tweet
ट्वीट में किसने क्या कहा...

पढ़ें: भाजपा सांसद जसकौर मीणा का बड़ा बयान, कहा- सक्षम हो चुके लोग छोड़ रहे आरक्षण, खुद मैंने भी छोड़ा

गुर्जर ने लिखा कि बालिकाओं को नीचे बिठाकर पढ़ाया जाता था. बाथरूम नहीं थे, हमने इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी. गुर्जर ने लिखा कि क्या साझा करूं रिपोर्ट? एक अन्य ट्वीट में हिम्मत सिंह ने लिखा कि जसकौर मीणा जी आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं. आपका फाइव स्टार होटल है. आपकी स्कूल गुरुकुल योजना में है, जिससे आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, एमबीसी व ओबीसी की ही गरीब बच्चियां पढ़ रही हैं. आपकी स्कूल वर्ष 2012 से सालाना लगभग तीन करोड़ की पुनर्भरण छात्रवृत्ति ले रही है क्यों..? आपको यह राशि छोड़ देना चाहिए थी !...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.