ETV Bharat / city

राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

author img

By

Published : May 19, 2020, 7:57 AM IST

कोरोना को लेकर सोमवार को सरकारी मुख्य सचेतक को कहा कि साल 2020 जिंदगी बचाने का साल है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, डरने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. हमें मिलकर कोरोना वायरस से मुकाबला करना चाहिए.

महेश जोशी ने बीजेपी पर पलटवार, Mahesh Joshi hit back at BJP
महेश जोशी ने बीजेपी पर किया पलटवार

जयपुर. सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जांच लगातार हो रही है. मरीज भी ठीक हो रहे हैं. सभी लोगों को इस संकट की घड़ी में घर पर ही सुरक्षित रहना चाहिए.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, डरने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. हमें मिलकर कोरोना वायरस से मुकाबला करना चाहिए. यदि कोई भी कोरोना से पीड़ित होता है, तो पूरा समाज उसके साथ खड़ा है. लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

महेश जोशी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश अपनी सीमा में घुसने नहीं दे रहा. यह क्या मजाक है. एक तरफ जो प्रवासी अपने राज्य में जाना चाहता है. उसे भेज रहे हैं और जो राजस्थानी दूसरे राज्यों से हमारे यहां आ रहे हैं. हम उसका स्वागत कर रहे हैं. राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा है, जो जाना चाहते हैं उनकी हर संभव मदद की जा रही है.

हर विधानसभा क्षेत्र में हजारों भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं. साथ ही राशन के किट बाटे जा रहे हैं और इसमें सभी विधायक और सरकार सहयोग कर रही है. पके हुए भोजन और राशन वितरण को लेकर विपक्ष के आरोप को लेकर जोशी ने कहा कि जो उनका काम है, वह कर रहे हैं.

महेश जोशी ने कहा कि जयपुर का व्यक्ति कभी भी पीछे नहीं हटा है, जब भी कोई संकट आया हो चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो उसने हमेशा से लोगों की मदद की है. जयपुर का व्यक्ति अपनी हैसियत से बढ़कर लोगों के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है. लोगों ने अपने लिए थोड़ा अनाज रखकर बाकी सब लोगों में बांट दिया है. प्रतिदिन लाखों भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं.

पढ़ेंः प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मजदूरों के लिए चलेंगी श्रमिक स्पेशल बसें: CM अशोक गहलोत

महेश जोशी ने कहा कि साल 2020 जिंदगी बचाने का साल है. कल की चिंता नहीं करनी चाहिए कल की चिंता करके आज को जोखिम में नहीं डाल सकते. हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपनी जान बचाते हुए दूसरों को सुरक्षित कैसे रखा जाए. जिससे पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया जा सके कि कोरोना को पूरी तरह से हराने वाला राष्ट्र भारत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.