ETV Bharat / city

'लॉकडाउन' जैसी सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, आज जारी होगी गाइडलाइन

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:18 AM IST

Corona Advisory in Rajasthan, New Corona Guideline in Rajasthan
जैसी सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार

लापरवाह हो रहे लोगों के बीच प्रदेश में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. लोगों की बढ़ती लापरवाही को देखते हुए सरकार अब और सख्ती बरतने के मूड में है. हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन तो नहीं, लेकिन लॉकडाउन जैसी सख्ती लागू करने की तैयारी सरकार ने कर ली है. इसके लिए बुधवार शाम तक नई गाइडलाइन भी जारी हो सकती है.

जयपुर. लापरवाह हो रहे लोगों के बीच प्रदेश में लगातार कोरोना विस्फोट हो रहा है. सरकार की बार बार अपील के बाद भी जनता हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने में लापवाही बरत रही है. बढ़ती लापरवाही के बाद सरकार अब और सख्ती बरतने के मूड में है. हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन तो नहीं, लेकिन लॉकडाउन जैसी सख्ती लागू करने की तैयारी सरकार ने कर ली है. इसके लिए बुधवार शाम तक नई गाइडलाइन भी जारी हो सकती है.

पढ़ें- घातक बन रही कोरोना की दूसरी लहर, जनता लाॅकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: मुख्यमंत्री गहलोत

मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद और आज होने वाली बैठकों को देखते नई गाइडलाइन को लेकर गृह विभाग ने खाका तैयार कर रहा है, जिस पर आज होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अपनी मोहर लगा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो सरकार सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और बाजारों को बंद करने का बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. सरकार की मंशा है कि जिन स्थानों पर भीड़ एकत्र होती हो, उन्हें फिलहाल बंद कर दिया जाए. लगातार हो रही समीक्षा बैठकों में भी सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और बाजारों को बंद करने के सुझाव आए हैं.

आवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो नई गाइडलाइन में सरकार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उन सभी स्थानों को बंद करने का निर्णय ले सकती है, जहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित होती हो. इनमें होटल, रेस्टोरेंट्स बाजार, पर्यटन स्थल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शामिल है.

मंदिर मस्जिद पर भी आज हो सकता फैसला

सूत्रों की मानें तो नई नई गाइडलाइन में मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों स्थलों पर भी प्रवेश पर प्रतिबंध लग सकता है. धार्मिक स्थलों पर केवल 5 या 6 लोगों को ही धार्मिक कार्य संपन्न करने की इजाजत दी जा सकती है.

बोर्ड परीक्षाएं भी हो सकती हैं निरस्त

वहीं दूसरी ओर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कल समीक्षा बैठक में इसके संकेत दिए थे. इसके अलावा आगामी पंचायत चुनाव को रद्द करने की मांग भी चुनाव आयोग से की जा सकती है.

मेलो आयोजनों पर भी लगेगी रोक

बताया जाता है कि कोरोना लेकर आज शाम जारी होने वाली नई गाइडलाइन में मेल और धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लग सकती है. इसके साथ ही विवाह समारोह में भी संख्या को सीमित किया जा सकता है.

पूरे प्रदेश में लागू होगा नाइट कर्फ्यू

चर्चा है कि प्रदेश के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला हो सकता है. साथ ही जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है, उन जिलों में कर्फ्यू का समय बढ़ाने का फैसला भी आज हो सकता है. इधर व्यापारियों और दुकानदारों के लिए भी नई गाइडलाइन में कई तरह के निर्देश जारी होंगे. दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो और सोशल डिस्टेंसिंग पालना कराए जाए, इसके लिए दुकानदारों को भी निर्देश दिए जाएंगे.

कोरोना पर राजनीतिक दलों-धर्मगुरुओं से मुख्यमंत्री गहलोत का संवाद

प्रदेश में लगातार हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद प्रदेश में सख्ती करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने निवास पर एक बार फिर से कोरोना समीक्षा बैठक ले रहे हैं. दोपहर 1 बजे आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं से संवाद करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले संवाद के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी शामिल होंगे.

वीसी के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी दलों के प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लिए जाने वाले फैसलों में सहयोग करने और एकजुट होकर कोरोना से जंग करने की अपील करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री धर्मगुरुओं से भी कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने और धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न हों, इसके लिए धर्मगुरुओं से भी सहयोग की अपील करेंगे. हालांकि पूर्व में हुई बैठक में धर्मगुरुओं धार्मिक स्थलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सहयोग करने की बात कही थी. इससे पहले मंगलवार शाम को हुई कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.