ETV Bharat / city

बाजारों से अब दिन में तीन बार उठेगा कचरा, शहर की 6000 गंदी गलियों को साफ करने का टेंडर

author img

By

Published : May 9, 2022, 10:16 PM IST

हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र (garbage will be picked up from the markets three times a day) में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए महापौर ने निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अब बाजारों से दिन में तीन बार कचरा उठाया जाएगा. इसके साथ ही शहर की 6000 गंदी गलियों को साफ करने का टेंडर भी जारी किया गया है.

garbage will be picked up from the markets three times a day
हेरिटेज नगर निगम बैठक में निर्णय

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र (Heritage Municipal Corporation Area) में आने वाले बाजारों से अब दिन में तीन बार कचरा उठाया जाएगा. यही नहीं शहर की 6000 गंदी गलियों की सफाई का भी टेंडर कर दिया गया है. इसे लेकर महापौर ने ठेका मिलने वाली कम्पनी को 24 घंटे में नालियों की सफाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. वहीं 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने और शहर के बाजारों में सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने में सहयोग करने के लिए हेरिटेज नगर निगम की महापौर ने व्यापारियों का आह्वान किया. महापौर ने व्यापार मंडलों को निर्देश दिए कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने कचरा पात्र रखना होगा और सड़क पर कचरा किसी भी हाल में नहीं फेंकना है.

जयपुर विरासतों का शहर है जहां हर दिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं. ऐसे में शहर की साफ छवि बनाने के लिए हेरिटेज निगम महापौर ने व्यापारियों को शहर में सफाई रखने के लिए आह्वान किया. महापौर ने कहा कि समय पर घर-घर कचरा उठाने के लिए हूपर नहीं आये तो निगम से संपर्क करें। हूपरों के नम्बर और ड्राइवर का नाम वार्ड वासियों को उपलब्ध कराये। ताकि हूपर नहीं आने की तत्काल शिकायत का समाधान हो सके.

पढ़ें. हेरिटेज निगम में अब तक समितियां नहीं बनने से भड़के पार्षद, कहा- ऐसा लगता है भगवान ने कांग्रेस का पार्षद बनाकर हमें सजा दी

बीते दिनों राजस्थान पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि ने एक जुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंधित होने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक की विस्तार से जानकारी दी थी. ऐसे में आगामी दिनों में निगम स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जगह-जगह जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में उपायुक्त स्वास्थ ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जुलाई, 2022 के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन, वितरण, उपयोग, विक्रय एवं भण्डारण पर पूरी तरह प्रतिबंध हो जायेगा.

ऐसे में प्रतिबंधित होने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं के संबंध में व्यापारियों की शिकायतों, शंकाओं और समस्याओं का समाधान भी किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि कचरा डिपो मेनेजमेंट कार्य योजना तैयार की जा रही जिसके तहत बाजारों से दिन में तीन बार कचरा उठाया जायेगा. वहीं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने शहर की सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि एक-दो दिन में सभी दुकानों के सामने कचरा पात्र रखवा दिया जायेगा. साथ ही सभी को कचरा गाड़ी में कचरा डालने के लिए पाबंद किया जायेगा. वहीं व्यापार मंडल सभी बाजारों के बरामदों को खाली कराने में भी सहयोग करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.