विलुप्त होने के कगार पर राज्य पक्षी गोडावण, कुनबा बढ़ाने में जुटा वन विभाग...वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को लिखा पत्र

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:30 PM IST

गोडावण संरक्षण , राज्य पक्षी गोडावण, nation bird godavan , Rajasthan Forest Department

राज्य पक्षी गोडावण की कम हो रही संख्या से वन विभाग की चिंता बढ़ने लगी है. विभाग गोडावण के संरक्षण और उसका कुनबा बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है. इस संबंध में विभाग ने वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को पत्र भी लिखा है.

जयपुर. राज्य पक्षी गोडावण विलुप्त होने की कगार पर है. दुर्लभ पक्षी गोडावण के संरक्षण के लिए राजस्थान का वन विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है. गोडावण के संरक्षण को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश के जैसलमेर में गोडावण प्रजाति की संख्या बढ़ाने के लिए एचिंग सेंटर बनाया गया था. गोडावण पर साइंटिफिक रिसर्च भी की जा रही है. वन अधिकारियों का कहना है कि विश्व में राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जिसने गोडावण की प्रजाति को अब तक बचा रखा है.

राजस्थान वन महकमे के प्रयासों से कई जगह पर गोडावण के बच्चे देखे गए हैं, लेकिन गोडावण जैसी दुर्लभ प्रजाति की संख्या के लगातार कम होने को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. करीब 4 साल से राज्य पक्षी गोडावण की गणना नहीं की गई है. राजस्थान वन विभाग की ओर से वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया है. हालांकि अभी तक गोडावण की गणना को लेकर कोई जवाब नहीं मिल पाया है.

विलुप्त हो रहे राज्य पक्षी गोडावण,

पढ़ें. Special : सरिस्का में केवल ST-13 के दम पर बाघ कुनबे में इजाफा...

वन विशेषज्ञों की मानें तो सभी वन्यजीवों की गणना हर साल होनी चाहिए. गोडावण किसानों को भी काफी फायदा पहुंचाते हैं. कहा जाता है कि गोडावण टिड्डी का सफाया करते हैं. राजस्थान के बॉर्डर पर पाकिस्तान से आने वाली टिड्डियों को गोडावण ही साफ करते हैं. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स की माने तो रेगिस्तानी इलाकों में कुत्ते और अन्य जानवर गोडावण के अंडों और बच्चों को खा जाते हैं. इससे गोडावण की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर आ गई है.

पढ़ें. ST-6 की कहानी : सरिस्का की टेरिटरी में दहशत थी इस बाघ की..पूंछ और पैर में घाव के बाद एंक्लोजर में वक्त काट रहा बूढ़ा बाघ

प्रजाति बढ़ाने के खोला गया ब्रीडिंग सेंटर

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हाफ) डीएन पांडेय ने बताया कि दुनिया में गोडावण को किसी राज्य ने बचाया है, तो वह राजस्थान ही है. आज से 25 साल पहले देश के जिन-जिन राज्यों में गोडावण थे, उन सभी राज्यों में से गोडावण विलुप्त हो चुका है. विश्व में एक राजस्थान ही बचा है, जहां गोडावण बचे हुए हैं. राजस्थान सरकार और वन विभाग गोडाउन के संरक्षण को लेकर बेहतर प्रयास कर रहा है. गोडावण की प्रजाति को आगे बढ़ाने के लिए ब्रीडिंग सेंटर खोला गया है. यहां पर चूजे भी तैयार किए गए हैं.

डीएन पांडेय ने बताया कि गोडावण पर वैज्ञानिक अध्ययन चल रहा है. वैज्ञानिक स्टडी से जो ज्ञान उत्पन्न हो रहा है, उससे गोडावण प्रबंधन में उपयोग किया जा रहा है. वन्यजीवों की गणना भारत सरकार की ओर से निर्धारित विधि से भी होती है.

Last Updated :Oct 16, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.