ETV Bharat / city

जयपुर : ESI अस्पताल में 5000 संक्रमित मरीजों को इंदिरा रसोई से पहुंचाए जाएंगे भोजन पैकेट...आरतिया की पहल

author img

By

Published : May 22, 2021, 7:27 PM IST

कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमितों को इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न व्यापारिक संगठन और दानदाताओं का सहयोग लिया जा रहा है.

Jaipur ESI Hospital Food Packet
इंदिरा रसोई योजना से भोजन वितरण

जयपुर. ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) की ओर से ईएसआई हॉस्पिटल में 5000 कोरोना संक्रमितों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे. ईएसआई अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर में सैकड़ों संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

अस्पताल में इंदिरा रसोई के माध्यम से सुबह शाम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अब इस भोजन को ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से स्पॉन्सर करने के लिए सहमति प्रदान की गई है.

प्रथम चरण में ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन 5000 कोरोना संक्रमितों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाएगी. इस संबंध में इंदिरा रसोई योजना के स्टेट नोडल अधिकारी नरेश कुमार गोयल ने बताया कि फूड पैकेट उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह और दानदाताओं के लिए कुछ नियम शर्तें लागू की गई थीं. जिसके तहत अब ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन को स्पॉन्सरशिप दी गई है. शनिवार को भोजन वितरण के अभियान की शुरुआत ईएसआई अस्पताल में संचालित कोविड केयर सेंटर से की गई.

पढ़ें- सवाई माधोपुर : जिला अस्पताल में मनाया मरीज का जन्मदिन...डायलिसिस वार्ड में 'हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते...'

बता दें कि प्रदेश में अस्पतालों/आइसोलेशन सेंटर/कोविड केयर सेंटर्स में उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों को इंदिरा रसोइयों से निशुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमितों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए ये विशेष व्यवस्था की गई है.

इसी व्यवस्था से जुड़ते हुए दानदाता, ट्रस्ट और संस्थाएं जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के लिए आगे आए हैं. हालांकि कुछ कोविड केयर सेंटर और जिला प्रशासन अपने स्तर पर टेंडर कर भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.