ETV Bharat / city

Fireman Recruitment Exam: गांधीनगर बालिका स्कूल में 9 अभ्यर्थियों को अलग कक्ष में बैठने के निर्देश, उदयपुर में एक अभ्यर्थी पकड़ा गया

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 2:20 PM IST

फायरमैन के 629 पदों पर भर्ती (Fireman Recruitment Exam) के लिए आज शनिवार को दो पारियों में लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इस बीच गांधीनगर बालिका स्कूल में 9 अभ्यर्थियों को अलग कक्ष में बैठने के निर्देश जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने इस पर संशय जताया है. वहीं, उदयपुर में पुलिस ने एक अभ्यर्थी को चोरी करते पकड़ा है.

Fireman Recruitment Exam
Fireman Recruitment Exam

जयपुर. फायरमैन के 629 पदों पर भर्ती (Fireman Recruitment Exam) के लिए आज शनिवार को दो पारियों में लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इस बीच गांधीनगर बालिका स्कूल में 9 अभ्यर्थियों को अलग कक्ष में बैठने के निर्देश जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने इस पर संशय जताया है. दरअसल, गांधीनगर बालिका स्कूल में पहली पारी (सुबह 10 से 12 बजे तक) में फायरमैन भर्ती के 383 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र दिया गया है. इनके लिए 16 कमरों में बैठने की व्यवस्था की गई है. लेकिन 9 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग कमरे में की गई है.

पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, पद से हटाने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना मुझे नहीं मिली: जारोली

इसके लिए इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर अलग से लिखे गए हैं और इन्हें पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 33 में बिठाया गया है. इन अभ्यर्थियों को अलग कमरे में बैठने को लेकर अभ्यर्थियों शक जाहिर किया है और मिलीभगत तक के आरोप लगाए हैं. हालांकि, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और स्कूल प्रशासन की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि इन 9 अभ्यर्थियों को अलग कमरे में क्यों बैठाया गया है.बता दें कि फायरमैन भर्ती के लिए आज दो पारियों में लिखित परीक्षा हो रही है. इसमें 629 पदों के लिए 1.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

Fireman Recruitment Exam
उदयपुर में पकड़ा गया अभ्यर्थी

उदयपुर में ब्लूटूथ से चोरी करता अभ्यर्थी पकड़ा गया: उदयपुर में फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा में शनिवार को एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस से परीक्षा में नकल करता पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबेडकर नगर सेक्टर 4 में फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा में नकल कर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद परीक्षार्थी नरेंद्र कुमार यादव को पकड़ लिया है. अभ्यर्थी से ब्लूटूथ डिवाइस को संचालित करने वाले के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.