ETV Bharat / city

AEN JEN assault case in Dholpur : एफआईआर दर्ज होने के बाद भी विधायक मलिंगा पर हाथ नहीं डाल पा रही पुलिस...यह है कारण

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:51 PM IST

धौलपुर जिले के बाड़ी स्थित विद्युत निगम कार्यालय में एईएन और जेईएन के साथ की गई मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद (FIR Against MLA giriraj Malinga) भी पुलिस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हाथ नहीं डाल रही है. पीड़ित के पर्चा बयान के बाद भी पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है. इस मामले में पुलिस हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है.

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा.

जयपुर. धौलपुर जिले के बाड़ी में विद्युत निगम कार्यालय के एईएन और जेईएन के साथ की गई बेरहमी से मारपीट मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सहित अन्य लोगों के खिलाफ (FIR Against MLA giriraj Malinga ) एफआईआर दर्ज की गई. लेकिन अब तक विधायक मलिंगा के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है. विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के चलते पूरे प्रकरण की जांच पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

प्रकरण में पीड़ित के पर्चा बयान होने के बावजूद भी अब तक पुलिस मलिंगा की ओर (police is not arresting the MLA giriraj Malinga) देखने से भी कतरा रही है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिरकार ऐसी क्या मजबूरी है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़ित का पर्चा बयान होने के बाद भी पुलिस मलिंगा को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.

बयान तो हो गए, लेकिन कौन डाले हाथः पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो प्रकरण में पीड़ित के बयान दर्ज होने के बाद भी पुलिस विधायक मलिंगा के खिलाफ एक्शन लेने के लिए आलाकमान की हरी झंडी का इंतजार कर रही है. विधायक मलिंगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफी करीबी माने जाते हैं. यही कारण है कि पुलिस इस पूरे मामले में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है. पुलिस इस मामले में आलाकमान को नाराज भी नहीं करना चाहती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल पर मौजूद विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों की ओर से अब तक प्रकरण में कोई बयान पुलिस में नहीं दिया गया है. लेकिन पीड़ित का बयान ही अपने आप में काफी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

पढें: JEN And AEN Attack Case : कांग्रेस विधायक मलिंगा का बड़ा आरोप, कहा- DGP मेरे विरोधी...भाजपा के पूर्व MLA के साथ मिलकर फंसा रहे मुझे

मलिंगा ने लगाए डीजीपी पर आरोप, फिर भी सब चुपः इस पूरे प्रकरण को लेकर विधायक गिर्राज मलिंगा ने राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता कर सोमवार को डीजीपी एमएल लाठर पर कई गंभीर (MLA Malinga made many allegations against DGP)आरोप लगाए. मलिंगा ने एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने और पुलिस की ओर से परेशान किए जाने की बात प्रेस वार्ता में कही. मलिंगा की प्रेस वार्ता को लेकर डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. प्रकरण को लेकर पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों का बस यही कहना है कि जांच जारी है और जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

मलिंगा ने मुश्किल समय में दिया था साथः बता दें कि विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण के दौरान गिर्राज मलिंगा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का काफी साथ दिया था. उस समय जब सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार बचाने के लिए जतन कर रहे थे. तब मलिंगा ने गहलोत के साथ खड़े रहने का निर्णय किया था. यही वजह है कि विधायक मलिंगा सीएम गहलोत के काफी करीब आ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.