ETV Bharat / city

Fake Currency Racket In Jaipur: बगरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद... 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 7:50 PM IST

जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने नकली नोट से प्रदेश भर में ठगी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश (Fake Currency Racket In Jaipur) किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच सदस्यों को 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार (Fake Note Smuggler Arrested) किया है.

Fake Currency Racket In Jaipur
Fake Currency Racket In Jaipur

जयपुर. बगरु थाने की स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ (Fake Currency Racket In Jaipur) करते हुए पुलिस ने 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. आरोपीयों के पास से पुलिस ने 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट प्राप्त किए हैं.

नोट डबल करने की लालच देकर करते थे वारदात

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रिचा तोमर ने बताया कि बगरु थाने की स्पेशल टीम को कुछ समय से लोगों को नोट डबल करने की लालच देकर उन्हें नकली नोट थमाने जैसी वारदात करने वाली गैंग बगरु में होने की सूचना मिली थी. इस पर निगरानी रखते हुए शनिवार को गश्त के दौरान दहमीकला में बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने सूचना के आधार पर थानाधिकारी मय टीम के साथ मौके पर जाकर संदिग्ध वाहन को रुकवा कर पूछताछ की.

बगरू पुलिस ने पकड़ी फेक करंसी

यह भी पढ़ें - नकली नोट पर रोक को लेकर खुफिया एजेंसियों के साथ अमित शाह ने की बैठक

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें नकली भारतीय मुद्रा पर ब्लैक कलर करे हुए 500 -500 के कुल से 3705 नोट मिले, जिनकी कुल रकम 18 लाख 52 हजार 500 रुपए है. साथ ही असली भारतीय मुद्रा पर ब्लैक कलर हुए 500-500 के कुल 2 नोट कुल रकम एक हजार रुपए मिले. पुलिस को इस दौरान नोटों के खाली पेपर भी मिले जिन्हे मौके पर ही जप्त कर लिया गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों (Fake Note Smuggler Arrested) से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गैंग में अन्य सदस्यों के शामिल होने और उनके पास भी नकली नोट होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - अगर आपके पास भी है 2000 रुपये का नोट तो संभल जाइये, हो सकता है बड़ा धोखा

आरोपियों के वारदात करने का तरीका

आरोपी 500-500 के नोटों की फोटो कॉपी कर नकली नोट तैयार कर लेते थे. इसके बाद सभी तैयार किए गए नकली नोटों को एक केमिकल से काला कर देते थे. 100-100 नोटों का बंडल तैयार कर लेते थे इसके पश्चात वे ग्राहकों को रुपए डबल करने के लालच देते थे तथा रुपए बाहर से आना बताया जाता था.

यह भी पढ़ें - 80 Lakh Fake Currency Case: आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पहले भी बांग्लादेश से लेकर आया था नकली नोट

मामले में इनकी हुई गिरफ्तारी

मामले में पुलिस ने सरजूदिन पुत्र जफर निवासी बगरू, दौलत खान पुत्र बाबूदीन निवासी बगरू, सलीम पुत्र नेहरू खां निवासी बगरू, किशन कुमावत पुत्र कन्हैया लाल कुमावत निवासी ढाणी बोराज, विष्णु शर्मा पुत्र नाथूराम शर्मा निवासी माल की ढाणी और कमल हुसैन पुत्र तैयब हुसैन निवासी अजमेर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.