ETV Bharat / city

80 Lakh Fake Currency Case: आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पहले भी बांग्लादेश से लेकर आया था नकली नोट

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:55 PM IST

80 Lakh Fake Currency Case In Jaipur
जयपुर में 80 लाख रुपए के नकली नोट मिलने का मामला

जयपुर में 80 लाख के नकली नोट (80 Lakh Fake Currency Case) मिलने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार बांग्लादेश से नकली नोट लेकर आ चुका है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जयपुर. जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने नकली नोटों (80 Lakh Fake Currency Case) के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी के कब्जे से करीब 80 लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए. आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी बांग्लादेश से नकली नोट लेकर आ चुका है. वहीं पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.


जयसिंहपुरा खोर इलाके से सोमवार देर रात को पुलिस ने शातिर ठग खेमचंद बुनकर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 80 लाख रुपए के नकली नोटों से भरा हुआ कट्टा बरामद किया था. आरोपी नकली नोटों की गड्डी के ऊपर असली नोट लगाकर बाजार में सप्लाई करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से बरामद हुए नोट भारतीय मनोरंजन बैंक के हैं.

पढ़ें.Crime In Jaipur : शादी का झांसा देकर 8 साल तक देह शोषण, पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज

नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नकली नोटों की गड्डियां बनाता है, फिर इन गड्डियों के ऊपर और नीचे 500-500 के असली नोट लगा देता था. असली और नकली नोट की गड्डियों को पारदर्शी पॉलिथीन में पैकिंग करके प्लास्टिक टेप लगा देता था. जिसके बाद नकली नोटों को बाजार में सप्लाई करता था.

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पहले भी नकली नोटों के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. करीब 5 साल पहले ढाई लाख रुपए के नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार हुआ था. उस वक्त आरोपी बांग्लादेश से नकली नोट लेकर आया था. आरोपी के संपर्क बांग्लादेश तक होना सामने आया है. इसके अलावा करीब 1 साल पहले चंदवाजी थाना इलाके में एटीएम लूट की वारदात में भी आरोपी गिरफ्तार हुआ था.

जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर में मथुरादासपुरा कचरा प्लांट के पास आरोपी को दबोचा गया. जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल कानाराम की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

आरोपी लोगों को असली नोट के बदले नकली नोट देता था. 1 लाख रुपये असली के बदले 3 लाख नकली नोट सप्लाई करने का काम कर रहा था. आरोपी करीब असली लाख के नकली नोट लेकर सप्लाई के लिए निकला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.