ETV Bharat / city

Crime In Jaipur : शादी का झांसा देकर 8 साल तक देह शोषण, पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:50 PM IST

जयपुर में शर्मसार कर देने वाला एक मामला (Crime Against Women in Rajasthan) सामने आया है. यहां एक युवती को शादी का झांसा देकर 8 सालों तक दुष्कर्म का एक मामला देखने को मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

जवाहर सर्किल थाना जयपुर
जवाहर सर्किल थाना जयपुर

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर लगातार 8 वर्षों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने अमित नामक युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

पीड़िता ने शिकायत में बात का जिक्र किया है कि 8 वर्ष पूर्व सीतापुरा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते समय उसकी मुलाकात अमित से हुई थी. उस वक्त पीड़िता की उम्र 17 वर्ष थी और वह नाबालिग थी. जिसे अमित ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और साथ ही शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात (Crime Against Women in Rajasthan) को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने अमित का विरोध किया तो अमित ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया.

यह भी पढ़ें - पत्नी की मदद से महिला से दुष्कर्म करने वाला स्वयंभू बाबा गिरफ्तार

शादी और नौकरी के नाम पर देता रहा झांसा : आरोपी ने पीड़िता को इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया और लगातार पीड़िता का देह शोषण करता रहा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने नौकरी लग जाने के बाद शादी करने की बात कही. इसके बाद आरोपी की हरियाणा की एक कंपनी में नौकरी लग गई और पीड़िता की भी महाराष्ट्र में नौकरी लग गई.

यह भी पढ़ें -यौन शोषण की पीड़ित छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'सिर्फ कोख और कब्र ही सुरक्षित'

शादी करने से किया इनकार : नौकरी लग जाने के बाद जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने गत माह पूर्व पीड़िता को जयपुर में मिलने के लिए बुलाया. जहां एक पांच सितारा होटल में ले जाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने अपने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई और फिर से जयपुर पहुंच जवाहर सर्किल थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 376 और 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.