ETV Bharat / city

Exclusive: ये सरकार 5 साल नहीं चलेगी और चली तो यह प्रदेश का दुर्भाग्य होगा: गुलाबचंद कटारिया

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:00 PM IST

Gulabchand Kataria interview,  Rajasthan BJP News
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान कांग्रेस में चल रही अंतरकलह के बीच एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये सरकार 5 साल तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रदेश की गहलोत सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी, उस दिन विस्फोट होना तय है.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही अंतर कलह के बीच एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यह प्रदेश सरकार 5 साल नहीं चलेगी और यदि चली तो यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्य होगा. कटारिया ने यह भी कहा कि अच्छा तो यही होगा कि चुनाव में जाएं ताकि जनता के हितों की रक्षा हो सके. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कटारिया ने कांग्रेस विधायक रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा और वेद प्रकाश सोलंकी के लगाए आरोपों का भी समर्थन किया.

ये सरकार 5 साल नहीं चलेगी

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस हमेशा से ST-SC और माइनॉरिटी के लिए हिमायती रही है: विधायक मुरारी लाल मीणा

यह सरकार 5 साल नहीं चलेगी

प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि यह सरकार 5 साल नहीं चलेगी. अब भी पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि सरकार 5 साल नहीं चलेगी और यदि चली तो यह प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

कटारिया ने कहा कि जनता के हितों के लिए जरूरी है कि चुनाव में जाया जाए. कटारिया के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस प्रकार के प्रलोभन विधायकों को दिए थे वह ना तो पहले पूरे हुए और ना ही अब पूरे होने की स्थिति में है और भविष्य में पूरे होंगे. ऐसे में प्रलोभन पूरे नहीं होने के कारण यह फूट तो जग जाहिर होनी ही थी.

मंत्रिमंडल का जिस दिन होगा विस्तार उस दिन होगा विस्फोट

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार जिस दिन प्रदेश की गहलोत सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी, उस दिन विस्फोट होना तय है. कटारिया ने कहा कि मैं यह तमाम चीजें सोच समझकर कह रहा हूं क्योंकि असंतुष्टि का लावा कांग्रेस विधायकों और निर्दलीयों के मन में भर चुका है, जो सदन के भीतर भी फूटा है और बाहर भी फूटने लगा है. ऐसे में इस फूट से प्रदेश सरकार नहीं बच सकती.

सचिन पायलट के बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार

कटारिया इस खास बातचीत के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने में योगदान को गिनाना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि यह 100 फीसदी सच है कि सचिन पायलट की बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सचिन पायलट ने प्रदेश भर में घूम-घूम कर पार्टी को राज में लाने का काम किया, वह पार्टी के प्रति उनका योगदान है. लेकिन, जब सरकार बनी तो उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया और उसके बाद भी जिस प्रकार से उन्हें इग्नोर किया गया और उनके साथी विधायकों को दरकिनार किया गया वह किसी भी दृष्टि से सही नहीं कहा जा सकता.

गुलाबचंद कटारिया के अनुसार केवल रमेश मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी और मुरारी लाल मीणा अपनी अवहेलना से परेशान नहीं है बल्कि जो विधायक आज सदन में कांग्रेस की तारीफ करते हैं और कांग्रेस के पक्ष में बोलते हैं, यदि उन्हें भी नींद में माइक लगाकर पूछा जाएगा तो वह वही भाषा बोलेंगे, जो विधायक रमेश मीणा ने बोली है. कटारिया ने कहा कि यह मेरी गारंटी है क्योंकि विधायकों को जिस प्रकार आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया आज पूरा हो सकता है और न भविष्य में.

भाजपा कैसे तोड़ सकती है सरकार...

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के नेता भाजपा पर कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकार कमजोर करने और तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाते हैं तो कटारिया ने कहा भाजपा पर आरोप मत लगाओ.

मंत्रिमंडल का जिस दिन होगा विस्तार उस दिन होगा विस्फोट

पढ़ें- Special: राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं के करना होगा उपचुनाव तक इंतजार, प्रदेश कांग्रेस ने अब तक नहीं लिए हैं नाम

यदि कांग्रेस पार्टी में वफादार विधायक हैं तो फिर भाजपा की कहां हिम्मत कि वह सरकार तोड़ दें. इसलिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री पहले अपनी पार्टी को संभाले क्योंकि जब तक कांग्रेस के विधायक खुद नहीं टूटेंगे तब तक मौजूदा सरकार को कोई दूसरा दल तोड़ ही नहीं सकता. कटारिया ने कहा कि केवल आश्वासन के आधार पर सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती.

हम भी अपनी बुद्धि के अनुसार लेंगे निर्णय

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह सरकार ज्यादा समय तक आश्वासन के भरोसे नहीं चल सकती. ऐसे में यदि सरकार अपने ही अंतर्विरोध के कारण टूटती है तो हम प्रतिपक्ष में होने के कारण ये तमाम नाटक तो देखेंगे ही और उस समय बुद्धि के अनुसार निर्णय लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे. वहीं, राहुल गांधी से रमेश मीणा की ओर से मुलाकात का समय मांगे जाने के सवाल पर कटारिया ने कहा कि यह कांग्रेस विधायक और राहुल गांधी के बीच का व्यक्तिगत मामला है, इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकते.

सीटिंग व्यवस्था में सीनियरिटी को किया गया दरकिनार

विधानसभा में सदन के भीतर सीटिंग व्यवस्था को लेकर उठे कांग्रेस विधायकों के सवाल को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जायज ठहराया है. कटारिया ने कहा कि इसमें स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी की कोई गलती नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी की गलती है. कटारिया ने कहा कि पार्टी के नेता को देखना होता है कि यदि सीटिंग व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है तो किस विधायक को कहां बैठाना है और उसमें वरिष्ठता को भी देखा जाना चाहिए.

लेकिन, कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया जिसका दुख रमेश मीणा सहित कई विधायकों है और रमेश मीणा ने उसे सार्वजनिक तौर पर बयां भी कर दिया. कटारिया ने कहा कि पूर्व में सचिन पायलट को भी यही पीड़ा थी लेकिन उन्होंने पिछली बार सदन में जिस तरह अपनी बात रखें वह अंदाज अलग था, लेकिन रमेश मीणा ने गुस्से के तौर पर इसका इजहार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.