ETV Bharat / city

खाकी का सियासी रंग : DGP लाठर ने कहा- राजस्थान में महिला हिंसा के 37 फीसदी मामले होते हैं झूठे

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 6:35 PM IST

राजस्थान में महिला अपराध काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिस वजह से मुख्यमंत्री गहलोत हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. इस संबंध में डीजीपी एमएल लाठर अब सरकार के बचाव में उतर आए हैं. लाठर ने कहा कि साल 2019 के महिला हिंसा के मामलों में प्रदेश में 12 हजार से अधिक मामले जांच के बाद झूठे पाए गए हैं.

राजस्थान DGP एमएल लाठर, Rajasthan DGP ML Lather
DGP एमएल लाठर

जयपुर. महिला हिंसा के मामलों में विपक्ष के निशाने पर आ रही प्रदेश की गहलोत सरकार के बचाव में अब खुद डीजीपी एमएल लाठर उतर आए हैं. डीजीपी एमएल लाठर ने सालाना दर्ज होने वाले महिला हिंसा आंकड़ों में से 37 फीसदी मामलों को झूठा करार दिया है. लाठर ने कहा कि साल 2019 के महिला हिंसा के मामलों में प्रदेश में 12 हजार से अधिक मामले जांच के बाद झूठे पाए गए हैं.

पढ़ेंः राजस्थान के 20 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ, फिर भी बार-बार उठ रहे सवाल...जानिए क्यों

प्रदेश में लगातार अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं. बढ़ते अपराधों को लेकर डीजीपी एमएल लाठर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि राज्य में हर अपराध पंजीबद्ध होने से अपराध का आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन हकीकत यह है कि देश में दर्ज अपराधों में करीब 37 प्रतिशत झूठे मामले राजस्थान में दर्ज होते हैं.

37 फीसदी महिला अपराध के दर्ज होते हैं झूठे मामले

प्रदेश में महिला अपराधों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में हर अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश देने के बाद अपराधों का आंकड़ा बढ़ रहा है. डीजीपी लाठर ने साफ किया है कि झूठे मुकदमे दर्ज होने से भी अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीजीपी मोहनलाल लाठर ने बताया कि कोरोना संकट के चलते लगाए गए लॉकडाउन से बीते साल अपराध के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन हकीकत यह है कि साल 2019 की तुलना में प्रदेश में अपराध कम हुए हैं. महिला संबंधी अपराधों के अधिकांश प्रकरणों में कोई निकट परिचित ही शामिल रहा है.

राजस्थान में अपराध में हुई वृद्धि

अपराध के मामलों को लेकर डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि राजस्थान में कुछ कैटेगरी के अपराधों में वृद्धि हुई है. अपराध पंजीकरण और अपराधों में वृद्धि दोनों अलग-अलग बातें हैं. नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो आंकड़े निकालता है. राज्य सरकार की ओर से जून 2021 में एक नीति निर्धारित की गई थी जिसमें कोई भी नागरिक अपनी शिकायत लेकर जाता है, तो उसने पुलिस अधिकारी का कर्तव्य है कि उसकी रिपोर्ट पंजीकृत करें.

थाने में पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं होती है तो वह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है. जिसका नतीजा यह है कि 2018 के मुकाबले 2019 में राजस्थान में 31 फीसदी पंजीकृत अपराधों का ग्राफ बढ़ा था. साल 2013 से 2019 तक पूरे इंडिया में 23 प्रतिशत अपराध बढ़ा है. राजस्थान में अपराध 16 फीसदी के करीब बढ़ा है. 2020 की तुलना में 2021 में भी अपराध बढ़ा है, लेकिन साल 2019 के मुकाबले 2021 में अपराध कम है. 2019 के मुकाबले 2021 में 10 फीसदी अपराध कम हुआ है, लेकिन 2020 के मुकाबले 2021 में 14 फीसदी अपराध में वृद्धि हुई है.

लॉकडाउन के दौरान कम थे अपराध

कोरोना की पहली लहर में लॉकडाउन होने से सभी तरह की गतिविधियां बन्द थी, जिससे अपराध में भी कमी आई. वहीं, दूसरी लहर के दौरान हुए लॉकडाउन में पूरी तरह से गतिविधियां बंद नहीं थी इसी वजह से अपराध कम नहीं हुआ. पुलिस के सामने अपराध को नियंत्रण करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा. 2 साल में ऐसा कोई भी अपराध नहीं है जो अनसुलझा हो. पुलिस की ओर से लगभग सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

एसपी ऑफिस में मुकदमा दर्ज कराने से मिली है सहूलियत

डीजीपी ने बताया कि एसपी ऑफिस में मुकदमा दर्ज कराने की व्यवस्था होने से आम नागरिकों को काफी सहूलियत मिली है. पहले 34 फीसदी लोग कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाते थे. जो कि 2021 में घटकर 15 फीसदी रह गया है. अगर थाने में पुलिस अधिकारी रिपोर्ट दर्ज करने से मना करते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है.

पढ़ेंः राजस्थान में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान, 5 सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

इस व्यवस्था को लागू करने के बाद 218 परिवादी ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपना मुकदमा दर्ज करवाया है. इनमें से 18 पीड़ितों का वास्तव में थाने पर जाना पाया गया था. इन 18 पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है और 166-ए के मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. विजिलेंस के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर डिकॉय ऑपरेशन किए जाते हैं. जिसकी वजह से भी अपराध पंजीकरण में भी वृद्धि हुई है.

महिला अपराधों के लिए बनाई गई स्पेशल यूनिट

महिला अपराधों को लेकर पुलिस पर उठते सवालों पर डीजीपी ने कहा कि महिला अपराध रोकने के लिए हर जिले में स्पेशल यूनिट लगाई गई है. डीजीपी लाठर ने बताया कि पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट अगेंस्ट वूमेन बनाई गई थी. शुरुआत में यह डिप्टी एसपी के नेतृत्व में बनाई गई थी, लेकिन इस साल डिप्टी एसपी की पोस्ट को अपग्रेड करवा कर एडिशनल एसपी पद स्थापित किए गए हैं.

इस यूनिट की वजह से जहां पहले 288 दिन इन्वेस्टिगेशन के लगते थे वह घटकर अब 140 पर आ गया है. ऑल इंडिया लेवल पर क्राईम अगेंस्ट विमेन का पेंडिंग परसेंटेज 34 प्रतिशत है. इस यूनिट का फायदा है कि केस डिस्पोजल में तेजी आई है. न्यायालय को भी अपनी कार्रवाई में काफी आसानी हुई है. इस महीने में करीब 18 केसों में न्यायालय की ओर से ट्रायल कंप्लीट करके सजा दी गई है.

पुलिस की अच्छी इन्वेस्टिगेशन से मिली आरोपियों को सजा

पुलिस की अच्छी इन्वेस्टिगेशन से आरोपियों को जल्दी सजा मिली है. 18 केस में से 9 केस ब्लाइंड थे. डीजीपी के मुताबिक 90 फीसदी दुष्कर्म के मामले ऐसे होते हैं, जिनमें जानकार और रिश्तेदार ही आरोपी होते हैं. किसी भी अपराधी के साथ पुलिस कर्मी या अधिकारी की मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है.

राजस्थान में दर्ज हुए ज्यादा झूठे मामले

डीजीपी ने बताया कि साल 2019 में देश में 32,497 मामले झूठे दर्ज किए गए थे. जबकि अकेले राजस्थान में ऐसे मामलों की संख्या 12,080 है. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में सामने आए महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकांश मामलों को सुलझाया है. पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ को लेकर सामने आने पर पुलिस मुख्यालय ने अब तक 1 आईपीएस, 10 आरपीएस, 23 सीआई और 571 अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.

थाने पर मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

अपराधों का ब्योरा पेश करते हुए डीजीपी ने कहा कि कुछ शक्तियां व्यवस्था बिगाड़ने में लगी हुई है, लेकिन कुछ अच्छी शक्तियां व्यवस्था बनाए रखने में भी जुटी हुई हैं. आंकड़े पेश कर दावा किया कि प्रदेश में एक और जहां अपराध का आंकड़ा कम हो रहा है वहीं, सजा का प्रतिशत बढ़ रहा है.

पढ़ेंः चाकू की नोंक पर मां-बेटी से लूट, सरकारी आवास से लाखों के गहने लेकर फरार हुए बदमाश

हालांकि कोरोना संकट के चलते अदालतों की कार्रवाई प्रभावित होने से लंबित प्रकरणों की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब हर अपराध पंजीबद्ध होने लगा है. अदालतों के जरिए 34 फीसदी लोग मुकदमे दर्ज कराते थे, लेकिन अब प्रतिशत घटा है. थानों पर मुकदमे दर्ज नहीं करने वाले 18 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है.

अपराध की रोकथाम पुलिस के लिए चुनौती

प्रदेश में बढ़ते अपराध राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होते नजर आ रहे हैं. राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में अपराध बढ़ने के पीछे हर प्रकरण दर्ज होने का हवाला दिया है. प्रदेश में अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था की पालना के लिए पुलिस ने अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण तो कर दिया है, लेकिन अपराधों की रोकथाम कर पाना पुलिस महकमे के लिए चुनौती माना जा रहा है.

बीजेपी ने लगाए थे आरोप

पिछले दिनों बीजेपी ने प्रदेश में महिला हिंसा के मामले और नाबालिग बच्चों के साथ और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित महिला मोर्चा और अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर इस बात को लेकर निशाना साधा था कि वह खुद कर मंत्री हैं और उसके बावजूद प्रदेश में ना बच्चियां सुरक्षित है, ना महिलाएं सुरक्षित है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

Last Updated : Aug 16, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.