ETV Bharat / city

जयपुर में फायरिंग, कुल्हाड़ी से हमला, सामने आया CCTV फुटेज

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:49 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:10 PM IST

cctv footage
हमले का सामने आया फुटेज

जयपुर में स्कूटी पर बच्ची को लेकर घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित पूर्व में कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है और कई बार जेल जा चुका है. पुलिस इस घटना को पुरानी रंजिश मान कर चल रही है.

जयपुर. राजधानी के मोतीडूंगरी थाना इलाके में गुरुवार दोपहर आचार्य कृपलानी मार्ग के पास से बच्ची को लेकर घर जा रहे आसिफ अली नामक व्यक्ति पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश सरेराहा पीड़ित को रोक स्कूटी से नीचे गिराने के बाद ताबड़तोड़ हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बदमाशों ने पहले पीड़ित पर फायर किया जो मिस हो गया. इसके बाद उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया. इस दौरान आसपास से कई लोग गुजरते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए (CCTV Footage of Attack on Person) नहीं रुका. इस दौरान पीड़ित की बच्ची रोती रही और बदमाश पीड़ित पर ताबड़तोड़ वार करते रहे.

हमले का सामने आया फुटेज

अधमरी अवस्था में छोड़ फरार हुए बदमाश : पीड़ित को लहूलुहान और अधमरी अवस्था में छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित को 108 एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि जिस व्यक्ति पर बदमाशों ने हमला किया उसके खिलाफ भी कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल की सलाखों के पीछे जा चुका है.

पढ़ें : भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़ा 302 किलो डोडा चूरा, पिकअप छोड़ भागा चालक

पीड़ित पूर्व में कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है. पुलिस इस जानलेवा हमले के पीछे (Deadly Attack in Jaipur) कोई पुरानी रंजिश मान कर चल रही है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated :Aug 25, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.