ETV Bharat / city

One Dairy One Audit Campaign : डेयरी व्यवसायियों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे तीन जरूरी लाइसेंस...

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:11 PM IST

डेयरी व्यवसायियों को अलग-अलग लाइसेंस के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अब नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड और भारतीय मानक संस्थान ने मिलकर क्वालिटी अवार्ड, बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क (BIS Standard Mark) और आईओएस लाइसेंस एक ही जगह उपलब्ध करवाने की कवायद शुरू की है.

Dairy business, National dairy
डेयरी संबंधित तीन जरूरी लाइसेंस मिलेंगे एक जगह

जयपुर. डेयरी व्यवसायियों के लिए जरूरी तीन लाइसेंस अब एक ही जगह मिलने लगेंगे. इसके लिए भारतीय मानक संस्थान और नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड की ओर से कंफर्मिटी असेसमेंट स्कीम फॉर मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स लागू की गई है. इसकी जानकारी डेयरी संचालकों को देने के लिए आज जयपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

दरअसल, भारत सरकार के वन डेयरी वन ऑडिट अभियान (One Dairy One Audit Campaign) के तहत आज जयपुर में भारतीय मानक संस्थान, उपभोक्ता मामलात विभाग और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत डेयरी संचालकों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी.

पढ़ें: Shelter home for Cows: अलवर समेत पूरे प्रदेश में बनेंगी नंदीशाला, गोवंशों को मिलेगी छत

भारतीय मानक संस्थान के निदेशक शिवराज सिंह मीना ने बताया कि अब तक डेयरी व्यवसायियों को क्वालिटी अवार्ड के लिए नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड से ऑडिट (Audit by National Dairy Development Board) करवानी पड़ती है. बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क का लाइसेंस लेने के लिए भारतीय मानक संस्थान के कार्यालय में जाना पड़ता है और आईएसओ के लाइसेंस के लिए प्राइवेट एजेंसियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

पढ़ें: जयपुर में स्थापित होगा राजीव गांधी सेन्टर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, विश्व स्तरीय कंपनियां देंगी IT के नवाचारों पर प्रशिक्षण

अब नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड और भारतीय मानक संस्थान ने मिलकर अब कंफर्मिटी असेसमेंट स्कीम फॉर मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स (Conformity Assessment Scheme of milk and milk products) शुरू की है. इसमें एक डेयरी के लिए एक ही जगह जाकर क्वालिटी अवार्ड, बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क और आईओएस लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा और एक ही जगह पर ये तीनों अवार्ड डेयरी संचालकों को मिल जाएगी.

इसी की जानकारी डेयरी व्यवसायियों को देने के लिए आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. तीनों अवार्ड (लाइसेंस) के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरी हैं. किस तरह से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इसकी जानकारी इस कार्यशाला में दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.