ETV Bharat / city

Cyber Crime in Jaipur: साइबर ठगों ने पहले दिया लोन, फिर एडिट कर बनाई विवाहिता की न्यूड फोटो...ब्लैकमेल कर ऐंठे रुपये, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:02 PM IST

Cyber Crime in Jaipur
विवाहिता को किया ब्लैकमेल

जयपुर में विवाहिता ने ऑनलाइन एप के जरिए लोन लिया. एप पर तमाम जानकारियां भी डाल दीं. इसके शातिरों ने उसका मोबाइल हैक कर तमाम फोटो हासिल कर ली और एडिट कर न्यूड पिक्चर्स बनाकर ब्लैकमेल (black mail woman by loan app) करने लगे. पैसे देने से मना करने पर विवाहिता के अश्लील फोटो सोशल साइट्स पर डाल दिए. मामले में विवाहिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

जयपुर. प्रदेश में साइबर क्राइम बढ़ता (Cyber Crime in Jaipur) जा रहा है. राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक विवाहिता को पहले एक एप के जरिए लोन दिया और फिर उसकी एडिटेड न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल (black mail woman by loan app) करना शुरू कर दिया. परेशान विवाहिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

चित्रकूट थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि सेक्टर 6 में रहने वाली एक विवाहिता ने 4 जुलाई को गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टेंट लोन देने वाले कुछ एप के बारे में सर्च किया और फिर एक एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लिया. एप डाउनलोड करने के बाद विवाहिता ने इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए अपनी तमाम जानकारी शेयर कीं और कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते में लोन की राशि आ गई.

पढ़ें. Sextortion In Dholpur: महंगी पड़ी व्हॉट्सएप वाली दोस्ती! महिला ने फोन कर युवक के उतरवाए कपड़े, किया रिकॉर्ड...फिर मांगे रुपए 5 लाख

लोन की राशि पर बदमाशों ने काफी ब्याज चार्ज करते हुए दोगुनी राशि विवाहिता से वसूल ली. इसके बाद एप के माध्यम से शातिरों ने पीड़िता के मोबाइल का पूरा एक्सेस अपने हाथ में ले लिया और फोन में मौजूद पीड़िता की फोटो व वीडियो भी हासिल कर लिए. इसके बाद पीड़िता की फोटो को एडिट करके उसकी न्यूड पिक्चर्स बनाई और पीड़िता के कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद अन्य लोगों को फोटो भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शुरुआत में पीड़िता ने कुछ राशि शातिरों के बताए गए खाते में जमा भी करवाई लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती गई तो उसने पैसे देने से मना कर दिए.

इस पर शातिरों ने पीड़िता की एडिट की हुई न्यूड फोटो को उसके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोगों को भेज दिया और उसके साथ ही न्यूड फोटो अश्लील वेबसाइट पर पीड़िता के मोबाइल नंबर के साथ डाल दी. इसके चलते पीड़िता के पास अश्लील कमेंट व गंदे फोन आने लगे. परेशान होकर पीड़िता गुरुवार दोपहर चित्रकूट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल और एप के जरिए पड़ताल करना शुरू कर दी है. शातिर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.