Corona Case In Rajasthan : आज राजस्थान में 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 187

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:28 PM IST

राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए. इसमें सबसे अधिक मामले जयपुर जिले में सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 187 पहुंच गई है.

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेशभर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं.

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित नए मरीज 8 मिले हैं. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में एक, बाड़मेर में एक, हनुमानगढ़ में एक, उदयपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. एक्टिव केस की बात की जाए तो सोमवार को प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 187 पहुंच गयी है. सोमवार को 24 मरीज रिकवर हुए हैं.

पढ़ें- Jodhpur News: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर बरतनी होगी सतर्कता: गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 100 और अजमेर में 22 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8955 मौतें हो चुकी हैं. प्रदेश में अब तक 9,54,770 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 9,45,628 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर भी लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.