ETV Bharat / city

जयपुर : हेरिटेज निगम मुख्यालय में 28 अक्टूबर से बैठेंगे स्टाफ, मेयर के पदभार ग्रहण के साथ हटेगा कार्य प्रगति का बोर्ड

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर हेरिटेज निगम मुख्यालय, Jaipur Heritage Corporation Headquarters
जयपुर हेरिटेज निगम मुख्यालय

जयपुर हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बुधवार से मुख्यालय में स्टाफ भी बैठने लगेंगे. नगर निगम मुख्यालय की खास बात यह है कि विरासत को संजोए रखने की कोशिश के साथ यहां नया निर्माण भी पुराने अंदाज में किया जा रहा है.

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. विरासत को संजोए रखने की कोशिश के साथ यहां नया निर्माण भी पुराने अंदाज में किया जा रहा है. हेरिटेज लुक में प्याऊ, छतरियों का निर्माण, यहां तक कि कमरों के बाहर लगाए जाने वाली नंबर प्लेट को भी हेरिटेज अंदाज में लगाया जा रहा है. वहीं, मुख्य भवन के सामने दो पार्क विकसित किए गए हैं.

जयपुर हेरिटेज निगम मुख्यालय को दिया गया है हेरिटेज लुक

भवन के ठीक सामने फाउंटेन लगाया जा रहा है और पार्क को लैंडस्केप रूप दिया गया है. साथ ही 100 से ज्यादा लोगों के बैठने के लिए एक मीटिंग हॉल भी तैयार किया जा रहा है. यही नहीं, ईटीवी भारत ने तंग गैलरी में बाहर की तरफ खुलते हुए गेटों की तरफ ध्यान आकर्षित कराया, तो उनमें भी सुधार किया गया है. इसके साथ ही मेयर, डिप्टी मेयर, कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर के कमरों में अटैच बाथरूम की भी सुविधा है. अब 28 अक्टूबर को हेरिटेज नगर निगम का स्टाफ भी यहां शिफ्ट हो जाएगा.

पढ़ेंः जयपुर में परिवहन निरीक्षक के तीन ठिकानों पर ACB की छापेमारी, 2.75 करोड़ रुपए संपत्ति का खुलासा

इस संबंध में हेरिटेज नगर निगम का काम देख रहे एक्सईएन शेर सिंह चौधरी ने बताया कि मेयर कमिश्नर के कमरों सहित 36 कमरे पूरी तरह तैयार किए जा चुके हैं. इसी बुधवार यहां स्टाफ शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद अगले 10 दिन में 25 कमरे तैयार कर दिए जाएंगे. यहां टॉयलेट और फर्नीचर का काम पूरा हो गया है. इनमें सिर्फ सफाई होनी बाकी है. वहीं, पार्किंग एरिया में भी स्मार्ट टॉयलेट लगाए गए हैं. हालांकि यहां अभी सीवर लाइन डालकर सड़क निर्माण का कार्य होना बाकी है.

पढ़ेंः दीपावली पर त्योहारी ट्रेनों का संचालन, जानें किस रूट के लिए कौन सी ट्रेन

बहरहाल, विश्व विरासत परकोटे के लिए बने हेरिटेज निगम की सरकार इस ऐतिहासिक इमारत से चलेगी. पहली बार बने इस निगम के लिए 29 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, और 10 नवंबर को महापौर भी चुन लिए जाएंगे. इससे पहले यहां से 'कार्य प्रगति पर है' का बोर्ड हटाने का दावा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.