ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर जनता की जेब काट रही है केंद्र सरकार: सचिन पायलट

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:38 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. जिसे लेकर कांग्रेस देशव्यापी जन आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. इस विषय में पायलट का कहना है कि जनता को कीमतें गिरने का फायदा मिलना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार जनता की जेब काट रही है.

jaipur news, जयपुर समाचार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट

जयपुर. देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसे लेकर कांग्रेस देशव्यापी जन आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसके लिए निर्णय लिया गया था. माना जा रहा है कि इस आंदोलन के लिए कांग्रेस आलाकमान की ओर से सर्कुलर एक-दो दिन में जारी हो सकता है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी यह संकेत दिए हैं कि इसके खिलाफ प्रदर्शन होगा.

पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

वहीं, जयपुर जिला अध्यक्ष और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इसकी रणनीति तैयार की है और सड़कों पर उतरने की तैयारी की है. जयपुर कांग्रेस की ओर से तो पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान भी शुरू कर दिया है, जिसके तहत जनता से 10 हजार पोस्ट कार्ड बनवाकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आक्रोश के तौर पर भेजे जाएंगे.

पढ़ें- आज से शिक्षकों के लिए खुले स्कूल, छात्रों के लिए अभी तक नहीं मिले कोई दिशा-निर्देश

इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि एक ओर तो कोरोना संक्रमण के चलते सरकार को चाहिए था, कि वह अपने भरे हुए गोदामों को जनता के लिए कम से कम 3 महीने तक खोल देती और जनता को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराती. लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

इसके साथ ही पायलट ने कहा कि जब देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है तो सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों की जेब काटने का काम कर रही है. पायलट ने कहा कि जहां आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने से जनता को केंद्र सरकार राहत दे सकती थी. ऐसे में जनता को राहत पहुंचाने की बजाय केंद्र सरकार ने उल्टा लगातार उसकी कीमत बढ़ा रही है.

पढ़ें- स्वायत्त शासन विभाग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के दोनों निगमों में किया कर्मचारियों का बंटवारा

पायलट ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का सीधे खाद्य महंगाई दर पर असर पड़ता है. क्योंकि, इनका परिवहन ट्रकों के माध्यम से होता है. इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर ट्रांसपोर्टेशन की दरों को भी बढ़ा देंगे, जिससे आम जनता पर दोहरी मार पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.