ETV Bharat / city

आज से शिक्षकों के लिए खुले स्कूल, छात्रों के लिए अभी तक नहीं मिले कोई दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:28 AM IST

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 24 जून से खुल रहे हैं. हालांकि अभी विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू नहीं होगी। फिलहाल शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्कूल आना है। यहां शिक्षक सबसे पहले विद्यार्थियों के क्रमोन्नति प्रमाण पत्र तैयार करेंगे।

Rajasthan News,  schools will open in Rajasthan
आज से शिक्षकों के लिए खुले स्कूल

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए 14 मार्च से स्कूलों को बंद कर दिया गया था. 18 जून से शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं के चलते स्कूलों को खोला जा चुका है. वहीं शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद बुधवार से सरकारी स्कूलों में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने समय विभाग चक्र भी जारी किया है.

आज से शिक्षकों के लिए खुले स्कूल

बता दें कि समय विभाग चक्र के तहत सुबह 7:30 बजे से स्कूल का संचालन होगा, जो 1:00 बजे तक चलेगा. शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार ही स्कूलों को खोला जा रहा है. हालांकि 1 जुलाई से छात्रों का नया सत्र शुरू होगा या नहीं, इस पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं बुधवार से शिक्षक सबसे पहले विद्यार्थियों के परिणाम तैयार कर, क्रमोन्नति प्रमाण पत्र बनाने में जुटेंगे और इनके वितरण के बाद प्रवेशोत्सव की तैयारियों में लगेंगे.

पढ़ें- रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय

उधर, कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग विद्यालयों में समय पर पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है. विभाग की कोशिश रहेगी कि स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाए, जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा हो सके. इसे लेकर फिलहाल विभाग एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.