ETV Bharat / city

Congress Protest in Jaipur : 'द कश्मीर फाइल्स' के फ्री टिकट बांटने वाले अब पेट्रोल-डीजल और गैस के कूपन भी बांटें - खाचरियावास

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:42 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही महंगाई (congress protest in jaipur) में आग लग गई है. इसी को लेकर जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. मंत्री खाचरियावास (minister khachariyawas protest against bjp in jaipur) ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिस तरह मूवी के फ्री टिकट बांटे गए थे, उसी तरह प्रट्रोल-डीजल के भी कूपन बांटे जाएं.

congress protest in jaipur
जयपुर में महंगाई का विरोध

जयपुर. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के साथ ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. इसके विरोध में रविवार को शहर कांग्रेस के नेतृत्व में जयपुर के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के 250 वार्डों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ (Prime Minister Narendra Modi effigy burnt in jaipur) प्रदर्शन किया गया. इस दौरान वार्ड 47 में मौजूद रहे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने (minister khachariyawas protest against bjp in jaipur) बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिस तरह उन्होंने द कश्मीर फाइल्स मूवी के फ्री टिकट बांटे हैं, उसी तरह अब पेट्रोल-डीजल और गैस के कूपन भी बांट दें. देश के 15 शहरों में से सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल जयपुर शहर में बिक रहा है. जयपुर में रविवार सुबह 6:00 बजे से पेट्रोल 111.11 रुपए और डीजल 94.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम :

पेट्रोलडीजल
21 मार्च107.04 91.10
22 मार्च107.9491.93
23 मार्च108.8192.35
25 मार्च109.6993.17
26 मार्च110.56 93.97
27 मार्च111.11 94.54

भाजपा सरकार पाप कर रही है : पेट्रोल-डीजल पर 6 दिन में बढ़े करीब 4 रुपये के विरोध में रविवार को जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर निगम के 250 वार्डों के पार्षदों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस दौरान वार्ड 47 के प्रदर्शन में शामिल हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले अपना मुंह काला करा रहे हैं. 2014 में क्रूड ऑयल के दाम 130 रुपये प्रति बैरल थे, फिर भी पेट्रोल-डीजल 70 रुपरये के नीचे था, लेकिन बीजेपी वाले पाप कर रहे हैं.

राजधानी में महंगाई के विरोध में कांगेस

भाजपा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स पिक्चर के मुफ्त टिकट बांट रहे थे, अब पेट्रोल-डीजल और गैस के कूपन भी बांटें. उन्होंने आरोप लगाया कि जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था, उस वक्त भी बीजेपी का ही राज था. तब भी बीजेपी ने पाप किया था और अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर भी पाप कर रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर दाम राजस्थान सरकार ने नहीं बढ़ाए हैं. जैसे ही यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए बीजेपी ने फिर से पीठ में खंजर मार दिया. लोग महंगाई और बेरोजगारी से खून के आंसू रोने पर मजबूर हैं.

पढ़े-किसकी थाली में कितना दम.....मोदी ने कोरोना के खिलाफ बजवाई थी थाली, अब कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ होगा 'थाली बजाओ अभियान'

भाजपा के फरेब का जवाब देगी कांग्रेस : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना लाकर सिर्फ नाटक करने का काम किया है. जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने 50 यूनिट तक बिजली फ्री कर दिया, चिरंजीवी योजना, सेनेटरी नैपकिन योजना, महिलाओं को स्मार्टफोन, बुजुर्ग-विधवा-विकलांग को पेंशन भी दे रही है. अगर कांग्रेस गलती करे तो जमकर सोशल मीडिया पर भी लिखो, लेकिन बीजेपी के झूठ, फरेब और धोखे का कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जवाब देगा. बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को मरने पर मजबूर कर रही है. उन्होंने एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आर-पार का संघर्ष करेगी और बीजेपी के जुल्मों बर्दाश्त नहीं करेगी.

इस दौरान खाचरियावास ने ये भी कहा कि बीजेपी के जुल्मों को खत्म करने के लिए लोगों को अलर्ट रहना पड़ेगा. देश में मोदी सरकार की विदाई यदि कहीं से शुरू होगी तो राजस्थान से शुरू होगी. कांग्रेस की नीति और सोच जन कल्याण और विकास की है. राजस्थान में राम राज्य है. उन्होंने अपने आप को राम का वंशज बताते हुए कहा कि वो राम के जैसा काम भी करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग देश के साथ धोखा कर रहे हैं. नाम राम का लेते हैं, काम रावण वाले करते हैं. ये बीजेपी के लोग नकली हैं.

पढ़ें-महंगाई के खिलाफ 31 मार्च को देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस हमेशा जय सियाराम के नारे लगाती हैं और सीता जी को साथ में रखती है. लेकिन ये जय श्री राम के नारे लगाते हैं और राम-सीता को अलग करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की दो लाइन लगवा दो, एक तो ऐसे फर्जीयों कि जो सोशल मीडिया पर बीजेपी के पक्ष में लिखते हैं. उन्हें 200 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल दे दो. लेकिन जनता को मनमोहन जी की नीति के अनुसार पेट्रोल-डीजल सस्ता चाहिए और यदि ये रेट कम नहीं हुए तो शहर और गांव के लोगों से आह्वान करेंगे कि बीजेपी वालों को गांव और शहर में घुसने मत दो. क्योंकि चुनाव जीतते ही ये लोग महंगाई का बम फोड़ते हैं. लेकिन इस बार इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.