ETV Bharat / city

कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस : वयोवृद्ध नेता कर्ण सिंह बोले- हिंदुत्ववादी ताकतों को मिलकर करें कमजोर, डोटासरा ने कहा- देश को तोड़ने की हो रही साजिश

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 4:01 PM IST

Congress Party 137th Foundation Day : पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ने देश को अखंड रखा, लेकिन आज इसे तोड़ने की साजिश हो रही है. कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व सांसद कर्ण सिंह ने BJP-RSS पर तीखा हमला करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर (INC Senior Member on BJP) वह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी के समय अंग्रेजों के मुखबिर का काम किया था.

Congress Party 137th foundation day
कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर में पार्टी नेता...

जयपुर. कांग्रेस पार्टी आज मंगलवार को अपना 137वां स्थापना दिवस (Congress Party 137th Foundation Day) मना रही है. जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने झंडारोहण किया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुए झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

वैसे तो हर साल कांग्रेस पार्टी आज के दिन को इन्हीं परंपराओं के साथ मनाती है, लेकिन इस बार कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी के हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी की थ्योरी पर ज्यादा चर्चा हो रही है. राजस्थान में चल रहे कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण शिविर (Congress Training Session Third Day in Rajasthan) में लगातार कांग्रेस के नेताओं को यह बताया जा रहा है कि वह कैसे भाजपा की हिंदुत्ववादी सोच की काट के लिए हिंदू की व्याख्या देश के आम आदमी के सामने करें.

हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी की थ्योरी पर क्या बोले कांग्रेस नेता...

वहीं, दूसरी जगह कांग्रेस की स्थापना दिवस कार्यक्रम पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमें गौरव है कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं. इस पार्टी के महान नेताओं ने देश को आजाद कराया और देश के निर्माण में बड़ा योगदान दिया. यहां तक कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए, लेकिन उन्होंने देश को अखंड रखा. उन्होंने कहा कि जब देश जब आजाद हो रहा था तो आरएसएस के लोग (PCC Chief Dotasra Targeted RSS) इस लड़ाई को कमजोर करने में लगे थे.

पढ़ें : Congress Party 137th foundation day: कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस आज, सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं

ऐसे लोग अब सत्ता में आकर कांग्रेस के 70 साल का हिसाब मांग रहे हैं और खुद का 7 साल का हिसाब नहीं दे रहे. इन लोगों ने झूठ बोलकर सत्ता हथियाई और अब लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ने के लिए हम लोग गांव- गांव, ढाणी-ढाणी जाकर अपनी बात रखेंगे. वहीं, हिंदू बनाम हिंदुत्व के मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि (Congress Senior Leader Karan Singh on Hindu and Hindutva) कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी धर्म की बात नहीं की, लेकिन जब हमने देखा कि धर्म के नाम पर वह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी के समय अंग्रेजों के मुखबिर का काम किया था.

पढ़ें : Congress Foundation Day: कट्टरता फैलाने वाले नकली हिंदुओं से रहें दूर, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले एक दिन खुद हो जाएंगे मुक्त- CM Gehlot

पूर्व सांसद कारण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने भी देश को हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर समझाने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हिंदू तो सभी हैं, लेकिन हिंदुओं पर हक केवल (INC Senior Member on BJP) भारतीय जनता पार्टी का नहीं है. हिंदू हर पार्टी का है और यह समय की डिमांड है कि आज कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर खुलकर बोल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.