ETV Bharat / city

Congress Party 137th foundation day: कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस आज, सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 11:32 AM IST

कांग्रेस पार्टी आज देशभर में 137वां स्थापना दिवस (Congress Party 137th foundation day) मना रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ये आयोजन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot tweet on Congress foundation day) कर लिखा कि 136 साल का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है.

CM Ashok Gehlot tweet on Congress foundation day
CM Ashok Gehlot tweet on Congress foundation day

जयपुर. कांग्रेस पार्टी आज देशभर में 137वां स्थापना दिवस (Congress Party 137th foundation day) मना रही है. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सीएम गहलोत ने भी कांग्रेसजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने कहा कि 136 साल का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है.

पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2021: परदे के पीछे गहलोत-पायलट में खूब तनी तलवारें, पूरे साल चलता रहा राजस्थान कांग्रेस में शह मात का खेल

सीएम गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot tweet on Congress foundation day) कर कहा कि कांग्रेस के स्थापन दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे लिए आज का दिन बहुत ही गर्व और गौरव का दिवस है. कांग्रेस पार्टी की स्थापना को लंबा सफर तय करते-करते 136 वर्ष हो गए. 136 साल का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है.

CM Ashok Gehlot tweet
CM Ashok Gehlot tweet

कांग्रेस पार्टी की कैसे हुई शुरुआत

साल 1885, 28 दिसंबर के दिन मुंबई के गोकपलदास संस्कृत कॉलेज मैदान में देश के विभिन्न प्रांत के राजनीति और सामाजिक विचारधारा के लोग एक साथ एक मंच पर इकट्ठा हुए थे. ये राजनीतिक एकता एक संगठन के रूप में बदल गई जिसका नाम कांग्रेस रखा गया. बता दें, कांग्रेस पार्टी के पहले अध्यक्ष डब्ल्यू.सी.बनर्जी बने. बनर्जी कोलकाता उच्च न्यायालय के प्रमुख वकील थे. कांग्रेस के पहले अधिवेशन में कुल 72 सदस्य शामिल हुए थे, जिनमें दादा भाई नौरोजी, फिरोजशाह मेहता, काशीनाथ तैलंग, दीनशा एडलजी वाचा, बी राघवाचारी, एस सुब्रह्मण्यम के नाम शामिल थे.

पढ़ें- Political Appointment in Rajasthan Congress: तैयारियां पूरी लेकिन राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं के करना होगा नए साल का इंतजार

कांग्रेस ने दिए हैं देश को 6 प्रधानमंत्री

कांग्रेस पार्टी अब तक देश को 6 प्रधानमंत्री दे चुकी है. इनमें सन् 1947 से 1964 जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री के पद पर रहे. साल 1964 से 1966 तक लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री पद पर रहे. इंदिरा गांधी साल 1966 से 1977 और 1980 से 1984 तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं. इनके बाद साल 1984 से 1989 तक राजीव गांधी प्रधानमंत्री पद पर रहे. पीवी नरसिम्हा राव साल 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे और आखिर में मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

Last Updated : Dec 28, 2021, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.