ETV Bharat / city

Khachriyawas On Assembly Election Results: बोले- कांग्रेस के लिए नतीजे निराशाजनक, ये देश के लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 1:57 PM IST

Khachriyawas On Assembly Election Results
ये देश के लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर निराशा जाहिर की है. माना है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. पार्टी के लिए और देश के लोकतंत्र के लिए ये ठीक नहीं (Khachariyawas Says Assembly results are not Good For Democracy) है.

जयपुर. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas On Assembly Election Results) ने 5 सूबों में आ रहे नतीजों पर निराशा और हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि अभी फाइनल नतीजे आने बाकी है लेकिन ट्रेंड बता रहा है कि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं. उन्होंने कहा ये ट्रेंड लोकतंत्र के लिए भी अच्छे नहीं हैं.

विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नतीजे अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए नतीजे अच्छे नहीं आ (Khachariyawas Says Assembly results are not Good For Democracy) रहे हैं. गोवा और उत्तराखंड में भी कांग्रेस नहीं आ रही. कोई भी राजनीतिक पार्टियां गलती करे तो जनता उस को चुनौती देती हैं, बीजेपी को बिना काम के वोट मिल रहे हैं.

ये देश के लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

पढ़ें- धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा: भाजपा महिला मोर्चा ने किया सुंदरकांड का पाठ, बोलीं- सद्बुद्धि दे भगवान...मदन दिलावर ने किया निजी वार

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी जो वादे करके सत्ता में आई उन को ही भूल गई. पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किए। चुनाव परिणाम के बाद एक बार फिर बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाएगी. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर भाजपा को सबक सिखाने का यह अच्छा मौका था (Assembly Election 2022 Results) लेकिन जनता ने जो बहुमत दिया है वह शिरोधार्य है. भाजपा जब जब महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाएगी तब-तब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर खून पसीना बहाएगी.

मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर बोले खाचरियावास: प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शांति धारीवाल सीनियर नेता है. उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है. वो राजस्थान की संस्कृति को समझते हैं. बीजेपी उनसे इसलिए चिढ़ती है क्योंकि धारीवाल बेबाक तरीके से बीजेपी को जवाब देते हैं. शांति धारीवाल कहना चाह रहे थे कि प्रदेश में रेप के मामले सबसे अधिक दर्ज हुए हैं लेकिन भाजपा ने इसे बिना बात के ही मुद्दा बना लिया.

उनके मतलब को भाजपा ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया इससे बीजेपी के पाप धुलने वाले नहीं हैं. खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार ने अच्छा बजट पेश किया है इसलिए भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. इसी कारण भाजपा को जहां भी मौका मिलता है वो कांग्रेस को हिट करने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें-धारीवाल के खिलाफ आरएलपी विधायकों ने लहराई न्यूज कटिंग, बिफरे स्पीकर...मार्शल से बोले- थ्रो देम आउट

रेप FIR पर बोले खाचरियावास: खाद्य मंत्री बोले- राजस्थान में एफआईआर लिखाने से आपराधिक मामले बढ़े हैं. रेप के जितने मामले दर्ज हो रहे हैं.उसमें कई मामले झूठे साबित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जिस तरह पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार किया है, उसी के चलते लोग थानों में मामले दर्ज कराने आ रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था यूपी-बिहार और अन्य भाजपा शासित राज्यों से 100 गुना अच्छी है.

Last Updated :Mar 10, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.