ETV Bharat / city

पैसे के हस्तांतरण में संलिप्त लोगों को जेल के सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगाः रणदीप सुरजेवाला

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 9:24 PM IST

राजस्थान राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा प्रजातंत्र के चीर हरण का प्रयास कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पैसे के हस्तांतरण में जो भी संलिप्त था, उसे जेल के सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा.

Rajasthan Rajya Sabha Election,  Randeep Surjewala
रणदीप सुरजेवाला

जयपुर. राजस्थान में 19 जून को 3 सीटों पर होने वाली राज्यसभा चुनाव की सियासत इतनी गर्मा गई थी कि कांग्रेस को अपने विधायकों की बाड़ेबंदी तक करनी पड़ी. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर के जेडब्लयू मैरियट में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भाजपा पर लगातार खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है.

विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर बोले सुरजेवाला

इसी बीच राज्यसभा चुनावों में राजस्थान के पर्यवेक्षक के तौर पर राजधानी जयपुर में मौजूद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कि पैसे के लेनदेन के पूरे मामले की जांच ना केवल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कर रहा है, बल्कि अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) भी यह जांच कर रही है. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के लोग प्रजातंत्र के चीर हरण का प्रयास राजस्थान में भी करना चाहते हैं. अब जांच में उन सब की परतें खुलेगी और सारा मामला सामने आएगा.

पढ़ें- विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए एक जगह रखा जा रहा है : अविनाश पांडे

हमें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कि पैसे से खरीद फरोख्त का प्रयास, अल्पमत को बहुमत और बहुमत को अल्पमत में बदलने का जिसने भी प्रयास किया है, साथ ही पैसे के हस्तांतरण में जो संलिप्त था उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा. वहीं सत्ता होने के बावजूद अपने विधायकों के बाड़ेबंदी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है.

पढ़ें- कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उनके लगाए आरोप मिथ्या साबित हो गएः गुलाबचंद कटारिया

'प्रजातंत्र के सजग प्रहरी के तौर पर यह काम किया'

सुरजेवाला ने कहा कि अगर चोर आपके घर में चोरी करने आए तो आप दरवाजा खोल कर उसे घर के अंदर नहीं आने देंगे, आप अपने घर की रक्षा करेंगे. प्रजातंत्र के सजग प्रहरी के तौर पर हमने यह काम किया. उनका कहना है कि सब विधायकों ने जब अपनी इच्छा बताई कि वह एक जगह बैठ कर यहां मंत्रणा करना चाहते हैं, उसके बाद उन्हें यहां लाया गया. साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि विधायकों को जबरन नहीं लाया गया है, सभी विधायकों ने एक साथ ही यह निर्णय लिया है.

Last Updated :Jun 12, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.