ETV Bharat / city

डॉ महेश जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल पर BJP के रवैए पर जताई हैरानी, कथनी और करनी को लेकर उठाए सवाल

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 11:44 AM IST

सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने (Congress Chief whip in the state Assembly) भाजपा की कार्यशैली पर संदेह जताया है. उन्होंने पार्टी की कथनी और करनी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर उनका रवैया बेहद अटपटा सा है.

Dr Mahesh joshi on BJP
डॉ महेश जोशी ने भाजपा पर बोला हमला

जयपुर: भाजपा 17 सितंबर को जन-आक्रोश मार्च (Jan Akrosh March) के जरिए विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) का घेराव करेगी. सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी (Dr. Mahesh Joshi) इसी प्रदर्शन को लेकर विरोधी पार्टी को घेर रहे हैं. भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को स्पष्ट कर रहे हैं. जोशी ने यह आरोप इसलिए लगाया क्योंकि 13 सितंबर को छात्रों की मांगों पर हुए विधानसभा घेराव आंदोलन (Assembly Gherao Protest) से भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का हवाला देते हुए खुद को उससे अलग कर लिया था.

CM अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गाइडलाइन (Corona Protocol Guideline) जारी कर रखी है जिसके तहत इस प्रकार के धरने, प्रदर्शन या बड़ी रैलियां (Ban On Rallies And Protests) नहीं हो सकतीं. बावजूद इसके भाजपा 17 सितंबर को पार्टी मुख्यालय (Party Headquarter) से लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च और घेराव का ऐलान कर चुकी है.

जिसके बाद कांग्रेस के नेता भी लगातार भाजपा पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला. जोशी ने कहा कि भाजपा जिन आरोपों को लेकर यह आंदोलन करने वाली है वह आरोप भी निराधार है. जोशी ने यह भी कहा की कोरोना महामारी के इस दौर में हम सबको कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल की पालना करना चाहिए.

'सदन में सभी विधायकों को आना चाहिए'

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ महेश जोशी ने विधानसभा की बैठकों से नदारद रहने वाले विधायकों को लेकर भी अपनी राय जाहिर की. कहा कि सदन में सभी विधायकों की मौजूदगी रहनी चाहिए. विधायक मौजूद रहेंगे तो उनके क्षेत्र के मुद्दों का समाधान भी हो पाएगा जो उनके लिए ही बेहतर होगा. वहीं अधिकारी दीर्घा से अफसरों के सदन की कार्रवाई के दौरान नदारद रहने के मामले में भी जोशी ने कहा कि इस पर भी उनकी नजर है.

जन्मदिन पर विधानसभा के बाहर जोशी का हुआ स्वागत

डॉ महेश जोशी का 14 सितम्बर को जन्मदिन भी होता है. यही कारण रहा कि राजस्थान विधानसभा के बाहर भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक जोशी (Dr. Mahesh Joshi) का स्वागत और अभिनंदन करने के लिए मौजूद रहे. जैसे ही महेश जोशी विधानसभा के मुख्य द्वार पर पहुंचे उनके समर्थकों ने हार माला पहनाकर और उनका मुंह मीठा करवा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं.

Last Updated : Sep 14, 2021, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.