ETV Bharat / city

CM Gehlot on Assembly Election Results: 'उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए, जनादेश को स्वीकार करते हैं'

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 7:31 PM IST

CM Gehlot on Assembly Election Results
CM Gehlot on Assembly Election Results

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर कहा कि पांचों राज्यों में उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए हैं, लेकिन हम राज्य चुनाव के जनादेश को स्वीकार करते हैं.

जयपुर. 5 राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election Result) सहित पांचों राज्यों में हुई कांग्रेस की हार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए हैं. लेकिन हम जनादेश को स्वीकार करते हैं. साथ ही सीएम गहलोत ने जीते हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पांच राज्यों में चुनाव परिणाम (Assembly Election Results 2022) आए हैं वह हमारी उम्मीद के विपरीत है. हम बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे थे. गहलोत ने कहा कि हम 2022 के राज्य चुनाव के जनादेश को स्वीकार करते हैं. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है. हम विनम्रतापूर्वक परिणाम स्वीकार करते हैं. इसके साथ सीएम गहलोत ने चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी. गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो वादे किए गए हैं उसे वे पूरा करेंगे.

CM Gehlot on Assembly Election Results
CM Gehlot on Assembly Election Results

पढ़ें- राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता, रंग-गुलाल उड़ाकर झूमे...पूनिया बोले- ये तो झांकी है 2023 बाकी है...

दरअसल, पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के अब तक आए रुझान में कांग्रेस को पांचों राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है. परिणामों में पंजाब को छोड़ बाकी सभी 4 राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने क्लीनस्वीप की है. कांग्रेस की जिस तरह से पांचों राज्यों में न केवल करारी हार हुई बल्कि वोट परसेंटेज भी डाउन हुआ है. अब कांग्रेस इस पर मंथन करने में जुट गई है कि कहां पर किस कारण से चूक हुई क्योंकि 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. बावजूद उसके कांग्रेस न केवल गोवा और पंजाब में चुनाव हारी बल्कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.