ETV Bharat / city

नहर परियोजना पर सियासत: राजस्थान के सांसद ही जल शक्ति मंत्री फिर भी ERCP को नहीं मिल रहा नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा- गहलोत

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 2:31 PM IST

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट कर एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना (Gehlot targets gajendra shekhawat) साधा है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के सांसद ही जल शक्ति मंत्री हैं फिर ही वो प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.

Gehlot targets gajendra shekhawat
अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर. इस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर चल रही सियासत (Politics on East Rajasthan Canal Project) लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को निशाने पर लिया है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के सांसद ही जल शक्ति मंत्री हैं, फिर भी ERCP को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा नहीं मिल रहा है.

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी मंशा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का काम शीघ्र पूरा हो जिससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पेयजल व सिंचाई का पानी मिल सके. प्रदेश सरकार ने ERCP पर अभी तक करीब 1000 करोड़ का व्यय किए हैं और इस बजट में 9600 करोड़ प्रस्तावित किए हैं. राज्य सरकार के सीमित संसाधनों से इस परियोजना को पूरा होने में 15 साल लग जाएंगे और परियोजना की लागत भी बढ़ती जाएगी. केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देती है तो वहां से ग्रांट मिलने पर काम भी तेजी से पूरा होगा और कम लागत में काम हो सकेगा.

Gehlot targets gajendra shekhawat
सीएम गहलोत का ट्वीट

पढ़ें- नहर परियोजना पर सियासत: अब डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से की इस्तीफे की मांग

गहलोत ने कहा कि यह समझ के परे है कि राजस्थान जैसे रेगिस्तानी और जल अभावग्रस्त राज्य को पानी की परियोजना को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा नहीं मिलेगा तो किस राज्य को मिलेगा? यह स्थिति तो तब है जब यहां के सांसद ही जलशक्ति मंत्री हैं पर वो प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. इस ट्वीट के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है. वहीं, सीएम गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (East Rajasthan Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की की मांग को लेकर ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया है. गहलोत ने #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट_बनाओ अभियान शुरू किया है.

पढ़ें- शेखावत का CM गहलोत पर पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे, उससे झलक रही उनकी हताशा

बता दें कि शुक्रवार को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रधानमंत्री की ओर से किए गए ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर वादे को याद दिलाया. इसपर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अजमेर में अगर प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा हो तो या तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा नहीं तो आप और मुख्यमंत्री अपना पद छोड़ देना. जिसके बाद खुद महेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर में दिए गए भाषण कि क्लिपिंग जारी की, जिसमें उन्होंने ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर अपनी बात रखी थी. इसके बाद से इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी जारी है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत और महेश जोशी के बीच नोकझोंक, शेखावत बोले- मैं गलत हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा

ये भी पढ़ें- ईआरसीपी पर जुबानी जंग: जोशी के पलटवार पर शेखावत ने कही ये बड़ी बात, गहलोत सरकार पर फोड़ा ठीकरा, समाधान की बताई राह

ये भी पढ़ें- नहर परियोजना पर सियासत : PM मोदी के दो बार किए वादे को केंद्रीय मंत्री नकार रहे हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है - CM गहलोत

Last Updated :Apr 11, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.