ETV Bharat / city

Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत ने विधायकों के साथ की बैठक, 60 से ज्यादा विधायक हुए शामिल, कई रहे नदारद

author img

By

Published : May 30, 2022, 10:58 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की एटजुटता दिखे इसके लिए सीएम आवास पर बैठक (CM Ashok Gehlot holds meeting with MLAs) बुलाई. लेकिन बैठक में 60 से 65 विधायक ही शामिल हुए. मंगलवार को सुबह 10:30 बजे सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित होने को कहा गया है.

CM Ashok Gehlot holds meeting with MLAs
सीएम आवास

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में विधायकों की एकजुटता दिखे इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर विधायकों को बैठक (CM Ashok Gehlot holds meeting with MLAs) बुलाई. हालांकि बैठक में 60 से 65 विधायक ही शामिल हुए. कहा जा रहा है कि ज्यादातर विधायक अपने अपने क्षेत्र में होने के चलते नही पहुंच पाए. लेकिन सभी विधायकों को मंगलवार को सुबह 10:30 उपस्थित होने को कहा गया है. उसके बाद सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे.

कल नामांकन का आखरी दिन: बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कल नामांकन अंतिम दिन है. नामांकन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम अपने आवास में कांग्रेस विधायक और मंत्रियों की बैठक बुलाई. बैठक में 60से 65 से विधायक शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस विधायक और निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहे. हालांकि बैठक में कई विधायकों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही.

पढ़े:Rajya Sabha Elections: भाजपा ने नहीं किया संपर्क, निर्दलीय विधायक गहलोत सरकार के साथ : राजकुमार गौड़

एक जुटता का संदेश: बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के लिए आलाकमान का आभार जताया और विधायकों से भी राज्यसभा चुनाव में एकजुटता का आह्वान किया. बैठक के जरिये सीएम गहलोत ने सभी विधायकों और पार्टी की एकजुटता का संदेश देने की को कोशिश की गई.

प्रस्तावक को लेकर चर्चा: इससे पहले बैठक के दौरान कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशियों के लिए किन किन विधायकों को प्रस्तावक बनाया जाएगा उसे लेकर भी चर्चा की गई. एक राज्यसभा में प्रत्याशी के लिए 10 विधायक प्रस्तावक बनेंगे. बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रत्याशी मंगलवार 11:30 बजे विधानसभा में नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को तिलक लगाने की रस्म अदायगी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.