ETV Bharat / city

Rajya Sabha Elections: भाजपा ने नहीं किया संपर्क, निर्दलीय विधायक गहलोत सरकार के साथ : राजकुमार गौड़

author img

By

Published : May 30, 2022, 7:56 PM IST

निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि निर्दलीयों का समर्थन पहले भी गहलोत सरकार को था और राज्यसभा चुनाव में भी समर्थन प्रदेश सरकार को (independents MLAs with Gehlot government) रहेगा.

Rajya Sabha Elections
राजकुमार गौड़

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में दूसरी सीट पर भाजपा निर्दलीयों और अन्य छोटे दलों के जरिये जीत की संभावनाएं तलाश रही है. लेकिन निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का कहना है कि निर्दलीयों का समर्थन पहले भी गहलोत सरकार को था और इन चुनावों में भी (independents MLAs with Gehlot government) रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने फिलहाल उनसे कोई संपर्क भी नहीं किया है.

सोमवार को जयपुर में विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्रीगंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि बीजेपी के नेता केवल दिखावी बातें करते हैं और बीजेपी की प्रदेश में कोई लीडरशिप भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी के किसी सीनियर लीडर ने निर्दलीय को सॉफ्ट कॉर्नर से देखा तक नहीं और जब कभी बात भी की तो अहंकार से ही की. निर्दलीय विधायक ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने हमेशा निर्दलीय विधायकों को ही टारगेट किया है. ऐसे में निर्दलीयों का समर्थन तो प्रदेश सरकार और कांग्रेस को ही रहेगा.

निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़

पढ़े:Rajya Sabha Elections: हमने हाईकमान के आदेश की पालना की, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे: शांति धारीवाल

गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए आगामी 10 जून को मतदान होगा. कांग्रेस ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, वहीं भाजपा ने 1 सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी और दूसरे सीट पर भी प्रत्याशी उतारने की बात कही है. विधायकों की संख्या बल के आधार पर कांग्रेस 2 सीटों पर अपने दम पर जीत हासिल कर सकती हैं और बीजेपी 1 सीट पर जीत सकती है. जबकि चौथी सीट पर जीत के लिए निर्दलीय व अन्य छोटे दलों के विधायकों का समर्थन लेना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.