ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर सख्ती से पालना के दिए निर्देश, CM गहलोत ने बुलाई समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 11:12 AM IST

कोरोना की तीसरी लहर के बाद तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलांइस 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी. नई गाइडलाइंस में सरकार की ओर से कोई नई पाबंदी या छूट का प्रावधान नहीं है. वहीं, केंद्र की गाइडलाइंस के बाद सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार दोपहर 12 बजे कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई है.

Rajasthan News, CM Ashok Gehlot, कोरोना समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई कोरोना समीक्षा बैठक

जयपुर. कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. देश-प्रदेश के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम में बदलाव के साथ आई कोरोना की तीसरी लहर के बाद तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. इसमे निगरानी और सावधानी के लिए जारी की गईं इन गाइडलाइंस में पाबंदी वाले इलाकों में सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार, इन्हें लगाया जाएगा सबसे पहले टीका

केंद्र की गाइडलाइंस के बाद सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार दोपहर 12 बजे समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस को राज्य में लागू करने को लेकर चर्चा होगी. कोरोना की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में चिकित्सा विभाग और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही डीजीपी और मुख्य सचिव भी शामिल होंगे.

पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर

बता दें कि कोरोना महामारी से संबंधित नई गाइडलाइंस में गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. सरकार के नियमों के मुताबिक कंटेनमेंट जोंस में सिर्फ आवश्यक गतिविधियों के लिए ही छूट दी गई है. केंद्रीय ग्रह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना के मामलों में आई गिरावट को बरकरार रखा जाए. इसके अलावा संक्रमण की दर को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलांइस 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी. नई गाइडलाइंस में सरकार की ओर से कोई नई पाबंदी या छूट का प्रावधान नहीं है. अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर रोक फिलहाल जारी रहेगी.

नई गाइडलाइंस की जरूरी बातें
1.अंतरराष्ट्रीय उड़ान और सिनेमा पर रोक जारी रहेगी. सिनेमा हॉल में फिलहाल पचास फ़ीसदी लोगों की ही अनुमति होगी. स्विमिंग पूल में सिर्फ खिलाड़ियों को अनुमति होगी.बिजनेस/ एग्जिबिशन हॉल में सिर्फ बिजनेस से जुड़े लोगों को ही एंट्री मिलेगी. किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की अनुमति नहीं होगी.

2. कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी गतिविधियों की ही इजाजत रहेगी. जिला पुलिस और नगर निगम प्रशासन नियमों का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होगा. तय किए गए नियम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सख्ती से लागू किए जाएंगे.

3. नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 की स्थिति के आंकलन के आधार पर केवल कंटेनमेंट जोंस में रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकते हैं. कंटेनमेंट जोंस के बाहर किसी भी प्रकार का स्थानीय लॉकडाउन लागू करने के पहले राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र से अनुमति लेनी होगी.

4. कार्यालयोंं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की होगी. ऐसे शहर जहां पर पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां ऑफिसों की टाइम अलग-अलग करने और अन्य उपायों पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

5. जरूरत पड़ने पर घर-घर निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा तय प्रोटोकॉल के आधार पर ही टेस्टिंग की जाएगी.

6. संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जाएगी. उनकी ट्रैकिंग, पहचान कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को जल्द से जल्द तय नियम के आधार पर होम आइसोलेट या फिर मेडिकल फैसिलिटी में आइसोलेट किया जाएगा.

7. सभी जगहों पर कोविड के अनुरूप व्यवहार (जैसे-मास्क का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोना) करना जरूरी है.

8. राज्य के भीतर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में कोई पाबंदी नहीं है. इसके अलावा बुजुर्गों, पहले से दूसरी बीमारी से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल के कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.