ETV Bharat / city

Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:18 AM IST

Council of Ministers meeting in rajasthan,  CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने आज 11:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक (CM Ashok Gehlot called a meeting of Council of Ministers) बुलाई है. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

जयपुर. गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक आज 11:30 बजे बुलाई गई है. बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन मंत्रिपरिषद की बैठक (Council of Ministers Meeting in Rajasthan) में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के राजस्थान में बढ़ते फैलाव और गहलोत सरकार के 17 दिसंबर को पूरे होने जा रहे 3 साल की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है.

पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur: Feedback ले तैयारियों का जायजा लेंगे अजय माकन

साथ ही इस बैठक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली (Mehangai Hatao Rally of Congress) की तैयारियां और मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारियों को लेकर होगी. क्योंकि सभी मंत्री नए प्रभार जिले अलॉट होने के बाद अपने जिलों में रैली को लेकर बैठक कर जयपुर लौटे हैं. सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी कैबिनेट और राज्य मंत्री शामिल होंगे.

मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन वायरस और उसका राजधानी जयपुर में बढ़ता फैलाव चर्चा का विषय होगा. इसमें कैबिनेट की बैठक के जरिए मुख्यमंत्री मंत्रियों से चर्चा करेंगे कि इस वायरस के फैलाव को रोकने के क्या कदम उठाए जाएं. बैठक में स्कूलों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भी मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.