ETV Bharat / city

CM सलाहकार दानिश अबरार का ब्यूरोक्रेसी से नाराजगी पर गहलोत को पत्र, इस कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की चेतावनी...

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 2:17 PM IST

सवाईमाधोपुर में 5 जनवरी को रीको के बिजनेस मीट आयोजन के आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायकों के नाम नहीं लिखने पर सीएम सलाहकार दानिश अबरार ने मुख्यमंत्री गहलोत को नाराजगी भरा पत्र (Danish Abrar Wrote a Letter to Gehlot) लिखा है. अबरार ने ब्यूरोक्रेसी के हावी होने पर नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है.

MLA Danish Abrar and CM Gehlot
विधायक दानिश अबरार और मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर. विधायक दानिश अबरार ने रीको के बिजनेस मीट कार्यक्रम आमंत्रण पत्र के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र (CM Advisor Displeasure Letter) लिखा है. पत्र में कहा है कि बिजनेस मीट के आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का नाम नहीं लिखा गया. आमंत्रण पत्र में जिले के किसी प्रतिनिधि का भी नाम नहीं है.

सीएम सलाहकार ने आगे लिखा है कि इस पत्र से ऐसा लगता है कि ब्यूरोक्रेसी जनप्रतिनिधियों पर हावी (MLA Danish Abrar Alleged Rajasthan Bureaucracy) होना चाहती है. कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया, मंत्री और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा होने से गलत राजनीतिक संदेश जाता है. इस उपेक्षा के विरोध में हम कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए काले झंडे दिखाएंगे.

Danish Abrar Wrote a Letter to Gehlot
दानिश अबरार ने लिखा CM गहलोत को पत्र...

दानिश अबरार ने कहा है कि यह शिकायती पत्र नहीं, केवल सूचना पत्र है कि हम मुख्यमंत्री मंत्री और जनप्रतिनिधियों की विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकते.

Business Meet Event in Sawai Madhopur
रीको के बिजनेस मीट कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र

पढ़ें : Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: 15 से 18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी, CM गहलोत ने किया शुभारंभ

पढ़ें : Kirodilal Meena vs Danish Abrar: mla दानिश अबरार और किरोड़ीलाल की जुबानी जंग में नया मोड़, दानिश बोले- किरोड़ीलाल पिता तुल्य

आपको बता दें कि दानिश अबरार के मुख्यमंत्री सलाहकार बनने के बाद सवाईमाधोपुर में कोई (Business Meet Event in Sawai Madhopur) पहला सरकारी आयोजन होने जा रहा है, लेकिन इसमें अबरार का नाम नहीं आने पर उन्होंने नाराजगी जताई है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.